भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) स्कॉटलैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में हैट्रिक लेने से चूक गए। मोहम्मद शमी ने अपने बेहतरीन अंदाज से लगातार तीन गेंदों पर मैकलॉयड, साफियान शरीफ और इवांस को आउट कर स्कॉटलैंड को आल आउट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भारतीय टीम ने स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कप्तान विराट कोहली के भरोसे पर खरा उतरते हुए स्कॉटलैंड को 85 रनों पर ही समेट दिया।
स्कॉटलैंड की पारी का 17वां ओवर फेंकने आए मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का यह तीसरा ओवर था. उन्होंने ओवर की पहली ही गेंद 16.1 पर केलम मैकलियोड को बोल्ड कर दिया.
ओवर की दूसरी गेंद पर साफयान शरीफ स्ट्राइक पर थे, शमी की यह गेंद फुल ऑफ यॉर्कर थी और बल्लेबाज को कुछ समझ नहीं आया. यह गेंद उनके जूते पर लगी और मिड विकेट की ओर चली गई. बल्लेबाज शरीफ यहां रन चुराने के लिए दौड़ पड़े, जबकि यहां रन नहीं था. टीम इंडिया अभी LBW की अपील मांग ही रही थी कि शरीफ क्रीज छोड़कर बहुत दूर निकल पड़े. ईशान किशन (सब्सीट्यूट फील्डर) ने मौका ताड़ते हुए स्टंप्स की ओर दौड़ लगाई. और उन्हें रन आउट कर दिया. भारतीय टीम ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से t20 वर्ल्ड कप में अपनी जगह बनाई हुई है लेकिन अभी भी मुश्किलें जारी है टीम इंडिया का सेमीफाइनल सफर कल होने वाले न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के मुकाबले पर निर्भर करेगा अगर अफगानिस्तान मुकाबला जीता है तभी भारत सेमीफाइनल तक पहुंच सकता है।
Post A Comment:
0 comments:
हर दिन कुछ खास खबर