राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आपको बता दें, मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी है। फिलहाल अशोक गहलोत ने अपने आपको आइसोलेट कर लिया है।
सीएम गहलोत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'कोरोना टेस्ट करवाने पर आज मेरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। मुझे किसी तरह के लक्षण नहीं हैं और मैं ठीक महसूस कर रहा हूं। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैं आइसोलेशन में रहकर ही कार्य जारी रखूंगा।'
आपको बता दें, इससे पहले अशोक गहलोत की पत्नी भी कोरोना संक्रमित हो गईं थीं। जिसके बाद वो अभी होम आइसोलेशन में हैं।
वहीं आपको बता दें कि राजस्थान में कोरोना से स्थिति काफी ज्यादा खराब है। राज्य में 16,600 से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं एक दिन में 120 मौतें हुई हैं। वहीं राज्य में कुल कोरोना मामले 5,63,577 हो गए हैं।
वहीं अभी देश में कोरोना की बात करें तो मामले करीब चार लाख तक पहुंच चुके हैं। वहीं मौत का आंकड़ा 3600 के पार पहुंच चुका है। और अब तक 2 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोनावायरस से अपनी जान गंवानी पड़ी है। वहीं एक मई से देश में वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू होने वाला है। 18 वर्ष के ऊपर सभी व्यक्तियों को वैक्सीनेशन किया जाएगा। राज्य सरकारों ने भी अपने राज्यों में लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की है। राजस्थान के अलावा महाराष्ट्र, दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार में कोरोना से हालात खराब हैं। अस्पतालों पर काफी ज्यादा दवाब है। लोगों को बेड नहीं मिल पा रहे हैं। वहीं ऑक्सीजन की कमी के कारण कई लोगों की मौत भी हो रही है। आक्सीजन का मुद्दा अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बन गया है कई बड़े बड़े देश मदद के लिए आगे आ रहे हैं और ऑक्सीजन मुहैया करवाने में लगे हुए हैं।
Post A Comment:
0 comments:
हर दिन कुछ खास खबर