कोरोनावायरस(Corona Virus) के बढ़ते मामलों ने राज्य सरकारों की चिंताएं बढ़ा दी है। ममता बनर्जी (Mamta banarji) की सरकार ने पश्चिम बंगाल में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 16 से 30 मई तक पूरे राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया है। इस दौरान राज्य में आवागमन प्रतिबंधित रहेगा, सिर्फ जरूरी सेवाओं की अनुमति होगी. सभी दफ्तर व शैक्षणिक संस्थान भी बंद रहेंगे. राशन जैसे जरूरी सामानों की दुकाने सुबह 7 बजे से लेकर 10 बजे तक ही खुलेंगी, जबकि मिठाई की दुकानें सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक खुलेंगी.
Third party Image


 रविवार को यह दुकाने पूरी तरह से बंद रहेंगी. लॉकडाउन के दौरान पश्चिम बंगाल में पेट्रोल पंप खुले रहेंगे, बैंकों को सुबह 10 बजे लेकर दोपहर 2 बजे तक खोलने की अनुमति होगी. इस दौरान राज्य की सभी इंडस्ट्रीज बंद रहेंगी, चाय बागान में काम करने वाले कर्मियों को 50 फीसदी क्षमता के साथ ही काम करने की अनुमति होगी.। पूरे राज्य में ऐसे किसी भी कार्यक्रम की मनाही रहेगी जिसमें भीड़ लगने की संभावना हो. दिशा निर्देशों के अनुसार किसी भी प्रकार के धार्मिक या सांस्कृतिक कार्यक्रम करने पर रोक लगा दी गई है. इसके अलावा किसी भी तरह की सभा पर भी पाबंदियां रहेगी. हालांकि, पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में 20,846 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद राज्य के कुल संक्रमितों की संख्या 10 लाख 94 हजार से ज्यादा हो गई है, वहीं इस अवधि नें 136 लोगों की मौत हुई है. बंगाल उन 12 राज्यों की सूची में शामिल है, जहां संक्रमण के करीब 80 फीसदी मामले शामिल हैं. वहीं अगर पूरे देश की बात करें तो भारत में पिछले 24 घंटों में 3.26 लाख से मामले सामने आए हैं और 3890 लोगों की मौत हुई है।
 पिछले 24 घंटों में पूरे देश में 3 लाख से ज्यादा नए मामले देश में कोरोना संक्रमण से हालात अभी भी भयावह बने हुए हैं। आएं दिन दिन तीन लाख से ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं और करीब चार हजार संक्रमितों की जान जा रही है। आपको बता दें कि अच्छी बात ये है कि नए केस से ज्यादा रिकवरी हो रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 326,098 नए कोरोना केस आए और 3890 संक्रमितों की जान चली गई है. वहीं 3,53,299 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. यानी कि 31,091 एक्टिव केस कम हुए हैं।
Axact

News12liv

Letest news, teach news, health, homemade remedies, benefits of fruits, new govt.vacancy, competition news, politics, history, current affairs, lifestyle, love life, study, India news, technology, fashion, article writing,

Post A Comment:

0 comments:

हर दिन कुछ खास खबर