देश में कोरोना संक्रमण से हालात अभी भी भयावह बने हुए हैं। आएं दिन दिन तीन लाख से ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं और करीब चार हजार संक्रमितों की जान जा रही है। आपको बता दें कि अच्छी बात ये है कि नए केस से ज्यादा रिकवरी हो रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 326,098 नए कोरोना केस आए और 3890 संक्रमितों की जान चली गई है. वहीं 3,53,299 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. यानी कि 31,091 एक्टिव केस कम हुए हैं।
![]() |
Third Party Image |
14 मई तक देशभर में 18 करोड़ 4 लाख 57 हजार 579 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 11 लाख 3 हजार 625 टीके लगाए गए. वहीं अबतक 31.30 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 17 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 17 फीसदी से ज्यादा है।
राजधानी दिल्ली में कम होते कोरोना के आंकड़े
दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 संक्रमण के 8,506 नए मामले सामने आए जो एक महीने में सबसे कम आंकड़ा है और संक्रमण दर अब कम होकर 12.40 प्रतिशत रह गई है। राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोनावायरस के आंकड़े कम होते नजर आ रहे हैं। इसके साथ महामारी से राष्ट्रीय राजधानी में 289 और लोगों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। हालांकि, मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि अस्पतालों में आईसीयू(ICU) बिस्तर अब भी पूरी तरह भरे हैं। महामारी के मामलों में कमी की वजह बृहस्पतिवार को कम संख्या में हुई जांच भी हो सकती है। कल 68,575 नमूनों की जांच की गई थी।
Post A Comment:
0 comments:
हर दिन कुछ खास खबर