केंद्र की टीकाकरण नीति स्थिति बिगाड़ रही, टीकों के वितरण की जिम्मेदारी राज्यों पर छोड़नी चाहिए. राहुल गांधी

 राष्ट्रीय कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने टीकाकरण नीति को लेकर केंद्र सरकार के ऊपर सवाल खड़े किए हैं राहुल गांधी ने कहा कि इससे समस्या बिगड़ रही है। उन्होंने सुझाव दिया कि केंद्र को टीकों की खरीदारी और उसके वितरण की जिम्मेदारी राज्यों पर छोड़नी चाहिए। 

Third party Image


आपको बता दें कि राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘केंद्र सरकार की वैक्सीन नीति समस्या को और बिगाड़ रही है, जो भारत झेल नहीं सकता. वैक्सीन की खरीद केंद्र को करनी चाहिए और वितरण की ज़िम्मेदारी राज्यों को दी जानी चाहिए.’’ कांग्रेस मुफ्त टीकाकारण करने की मांग कर रही है और केंद्र की टीकाकरण नीति को भेदभावपूर्ण बताती रही है.

आपको बता दें कि पिछले कल भी राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था और कहा था कि वैक्सीन और ऑक्सीजन के साथ-साथ पीएम मोदी भी गायब हैं।

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ”वैक्सीन, ऑक्सीजन और दवाओं के साथ PM भी गायब हैं. बचे हैं तो बस सेंट्रल विस्टा, दवाओं पर GST और यहां-वहां PM के फ़ोटो.”


इससे पहले भी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण एवं टीकाकरण की स्थिति को लेकर बुधवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि घर-घर टीका पहुंचाए बिना इस महामारी से लड़ना असंभव है. राहुल गांधी ने एक खबर का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि सकारात्मक सोच की झूठी तसल्ली देना देशवासियों के साथ धोखा।


उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘सकारात्मक सोच की झूठी तसल्ली स्वास्थ्य कर्मचारियों व उन परिवारों के साथ मज़ाक़ है जिन्होंने अपनों को खोया है और ऑक्सीजन-अस्पताल-दवा की कमी झेल रहे हैं. रेत में सिर डालना सकारात्मकता नहीं, देशवासियों के साथ धोखा है.’’भारत सबसे बड़ा टीका उत्पादक देश है. भाजपा सरकार ने 12 अप्रैल को टीका उत्सव मना दिया, लेकिन टीके की कोई व्यवस्था नहीं की और इन 30 दिनों में हमारे टीकाकरण में 82 फीसदी की गिरावट आई।


Axact

News12liv

Letest news, teach news, health, homemade remedies, benefits of fruits, new govt.vacancy, competition news, politics, history, current affairs, lifestyle, love life, study, India news, technology, fashion, article writing,

Post A Comment:

0 comments:

हर दिन कुछ खास खबर