हिना खाना (Hina Khan) की कोरोना वायरस की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आपको बता दें कि छह दिन पहले ही उन्होंने अपने पिता को खो दिया था।टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान के लिए यह बेहद मुश्क‍िल घड़ी है। उन्होंने सोशल मीड‍िया पर पोस्ट करके खुद इस बात की जानकारी दी है। और साथ ही उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से कोरोना का टेस्ट कराने की अपील की है।



हिना ने लिखा- 'इस बेहद मुश्क‍िल और चुनौती भरे समय में, मैं कोव‍िड-19 पॉज‍िट‍िव हो गई हूं. डॉक्टर्स के मार्गदर्शन में, मैंने खुद को होम क्वारनटीन कर लिया है और सभी जरूरी एहतियात बरत रही हूं. जो मेरे संपर्क में आए उनसे आग्रह करती हूं कि वे अपना कोरोना टेस्ट करवा लें. मुझे बस आपकी दुआओं की जरूरत है, सुरक्ष‍ित रहें और ख्याल रखें'. विकास कालांतरी, अमृता खानव‍िलकर, पूजा बनर्जी, आमिर अली, टीना दत्ता, सुरभ‍ि चंदना, मोनालिसा, रोहन मेहरा समेत कई सेलेब्स ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की है और उन्हें इस संकट परिस्थिति से निपटने की  हिम्मत भी दी है। 


6 दिन पहले हुआ था पिता का निधन

बिते मंगलवार को हिना खान के पिता का कार्डियक अरेस्‍ट की वजह से निधन हो गया था। वह अपने पापा के बेहद करीब थीं। और अपने पिता की लाडली बेटी थी। एक इंटरव्‍यू में उन्होंने अपने पिता के बारे में बताया था कि सिर्फ उन्‍हें ही उनके मुंबई के सपने के बारे में जानकारी थी। कश्मीरी परिवार से ताल्‍लुक रखने वाली हिना खान का ऐक्‍टर बनना परिवार में ज्‍यादातर लोगों को पसंद नहीं आया था। लेकिन मेरे पिता जी ने मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।



आपको बता दें कि अब बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हस्तियां भी कोरोना से बच नहीं पाई है। बीते कुछ दिन पहले बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार भी करोना पॉजिटिव पाए गए थे ‌। कोरोनावायरस की इस संकट घड़ी में अपने और अपने परिवार का क्या रखें। कोरोनावायरस के बनाए गए दिशा निर्देशों का पालन करें।


Axact

News12liv

Letest news, teach news, health, homemade remedies, benefits of fruits, new govt.vacancy, competition news, politics, history, current affairs, lifestyle, love life, study, India news, technology, fashion, article writing,

Post A Comment:

0 comments:

हर दिन कुछ खास खबर