Delhi: छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान की हत्या के बाद सुशील कुमार को ढूंढ रही पुलिस,Delhi Police searching for Sushil Kumar after wrestler's murder at,

 Delhi; दिल्ली  के छत्रसाल स्टेडियम में मंगलवार रात को कुछ पहलवानों के बीच हुई झड़प के बाद एक पहलवान की अचानक मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले पर तुरंत हत्या का केस दर्ज किया. वहीं पुलिस नेशनल पहलवान  सुशील कुमार की तलाश में जुटी है। आपको बता दें कि सुशील कुमार पर कई तरह के आरोप लगे हैं। लेकिन सुशील कुमार का फिलहाल कोई पता नहीं है. पुलिस लगातार रेड मारकर उन्हें तलाश कर रही है। वह अपने घर में भी मौजूद नहीं है।



इस घटना में कथित तौर पर शामिल लोगों का पता लगाने के लिए पुलिस की टीमों का गठन (Police Team Appointed) किया गया है। एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस ने कहा कि इस मामले में पहलवान सुशील कुमार की भूमिका की भी जांच की जा रही है. दरअसल उनके खिलाफ भी कई आरोप लगाए गए हैं. इसके साथ ही घटना में शामिल कथित आरोपियों का पता लगाने की भी कोशिश पुलिस द्वारा की जा रही है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस की  एक टीम पहलवान सुशील कुमार के घर भी जांच के लिए पहुंची लेकिन वह उस समय घर पर नहीं मिले. लगातार उनका पता लगाने की कोशिश की जा रही है।


पहलवानों की आपसी झड़प में कई लोगों के घायल होने की खबर है। कुछ पहलवान भी घायल हुए थे।  जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसमें से इलाज के दौरान एक ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया।



वहीं पहलवान सुशील कुमार(Sushil Kumar)  ने बताया कि पहलवानों के बीच हिंसक झड़प की घटना मंगलवार देर रात हुई. उन्होंने बताया कि घटना के बाद उन्होंने पुलिस को तुरंत इस मामले की खबर दी थी. हालांकि उन्होंने ये भी साफ किया कि ये सभी उनके पहलवान नहीं थे. सुशील कुमार ने पुलिस को बताया कि कुछ अज्ञात लोग अचानक उनके स्टेडियम में कूद गए और झगड़ा शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि इस घटना के साथ उनके स्टेडियम का कोई संबंध नहीं है। पहलवान को बुरी तरह से पीटा गया जिसकारण उसने दम तोड दिया। पुलिस ने बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


Axact

News12liv

Letest news, teach news, health, homemade remedies, benefits of fruits, new govt.vacancy, competition news, politics, history, current affairs, lifestyle, love life, study, India news, technology, fashion, article writing,

Post A Comment:

0 comments:

हर दिन कुछ खास खबर