OPPO A54 5G को यूरोप में लॉन्च कर दिया गया है. ये कंपनी की A सीरीज का का लेटेस्ट 5G मॉडल है. इसे OPPO A53 के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन को 5,000mAh की बैटरी और 48MP प्राइमरी कैमरे के साथ यूरोप में उतारा गया है।
OPPO A54 5G के सिंगल 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत EUR 219 (लगभग 19,500 रुपये) रखी गई है। OPPO के इस नए स्मार्टफोन को फैंटास्टिक पर्पल और फ्लूइड ब्लैक कलर ऑप्शन में लुक दी गई है। इसे यूरोपियन मार्केट में लांच कर दिया गया है। फिलहाल भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं मिली है।
OPPO A54 5G के स्पेसिफिकेशन्
Dual Sim (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड ColorOS 11.1 को स्पोर्ट करता है और इसमें 180Hz टच सैंपलिंग रेट और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में Adreno 619 GPU, 4GB LPDDR4X रैम और 64GB UFS 2.1 साथ स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर दिया गया है।
इस फोन में 48MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP मोनो कैमरा दिया गया है. वहीं, इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मौजूद रहेगा ।
कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें Wi-Fi, 5G, ब्लूटूथ v5.1, GPS, NFC, 3.5mm हेडफोन जैक और एक USB टाइप-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है. साथ ही यहां साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है. OPPO A54 5G की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 10W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मौजूद है। भारतीय मार्केट में oppo कंपनी कब अपने इस नए लुक फोन को लेकर आती है। इस संबंध में जल्द ही कोई जानकारी कंपनी की तरफ से मिलने के आसार हैं।
Post A Comment:
0 comments:
हर दिन कुछ खास खबर