भारत की सभी परीक्षाओं के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण प्रश्न, current affairs, daily current affairs, ssc gd important questions 2021

सरकारी नौकरी पाने के लिए और परीक्षा में पास होने के लिए सबसे जरूरी होता है अपने सामान्य ज्ञान के स्तर को बढ़ाना। सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा में पूछे गए सभी विषयों में से जीके (सामान्य ज्ञान) एक ऐसा विषय है जो परीक्षा में उम्मीदवार को गिरा भी सकता है और उठा भी सकता है। अगर आप दूसरों से आगे निकलना चाहते हैं तो जरुरी है कि आप जनरल नॉलेज के विषय पर अच्छी पकड़ रखें । आप सभी उम्मीदवारो को ध्यान में रखते हुए हमने आपके लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) के कुछ जरुरी प्रश्न अपने इस आर्टिकल में बताये हुए हैं।



1. भारत किस वैश्विक संघ के साथ अगले पांच वर्षों के लिए ‘वैज्ञानिक सहयोग पर समझौता’ को नवीनीकृत करने जा रहा है?

उत्तर; यूरोपीय संघ।


2.किस देश ने अपने मित्र देशों को ड्रोन निर्यात करने के लिए मानकों में ढील दी है?

उत्तर; संयुक्त राज्य अमेरिका


3.किस भारतीय राज्य_केंद्रशासित प्रदेश द्वारा 2021 में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के चौथे संस्करण की मेजबानी की जाएगी?

उत्तर; हरियाणा।


4. भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच कारगिल युद्ध कब लड़ा गया था?

उत्तर; 1999


5. भारत ने हाल ही में बांग्लादेश को जितने ब्रॉडगेज डीजल इंजन (broad gauge locomotive) सौंपे हैं?

उत्तर; 10

6.सीआरपीएफ स्थापना दिवस जिस दिन मनाया जाता है?

उत्तर; 27 जुलाई।


7.केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अनुसार, वित्त वर्ष 2020-2021 के लिए सरकार ने जितने लाख करोड़ रुपये का विनिवेश लक्ष्य रखा है?

उत्तर; 2.10 लाख करोड़ रुपये।


8. भारत और जिस देश ने 27 जुलाई 2020 को रक्षा उद्योग और प्रौद्योगिकी साझा करने समेत कई क्षेत्रों में रणनीतिक सहयोग को बढ़ाने का संकल्प व्यक्त किया है?

उत्तर; इंडोनेशिया।


9.किस एशियाई देश ने प्रसार के बीच सभी वन्यजीवों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है?

उत्तर; वियतनाम।


10.पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने अपने 14वें स्थापना दिवस के अवसर पर जिस मोबाइल ऐप का शुभारंभ किया?

उत्तर; मौसम।

11. भारत और किस देश ने मुक्त व्यापार करार के लिए बातचीत शुरू करने की प्रतिबद्धता जताई है?

उत्तर; ब्रिटेन।


12.फरवरी-जून 2020 की अवधि के लिए नीति आयोग द्वारा रैंक किए गए आकांक्षात्मक जिलों की सूची में किस जिले ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है?

उत्तर; बीजापुर


13.केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा ने किन उत्पादों के विनिर्माण के लिए उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना और उद्योग पार्क योजना सहित चार योजनाओं की शुरुआत की?

उत्तर; बल्क ड्रग्स और मेडिकल डिवाइस


14.भारतीय मानक ब्यूरो के नए मोबाइल एप्लिकेशन का नाम क्या है?

उत्तर; बीआईएस केयर


15.किस देश के 300 साल पुराने ऐतिहासिक मंदिर का पुनर्निर्माण भारतीय सहायता से किया गया है?

उत्तर; बांग्लादेश।


16.किन दो टीमों के बीच आज से आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग शुरू होने जा रही है?

उत्तर; इंग्लैंड एवं आयरलैंड। 



17. पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष का निधन हो गया उनका नाम क्या था?

उत्तर; सोमेन मित्रा। 


18. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नयी शिक्षा नीति के तहत किसको मंजूरी प्रदान कर दी है?

उत्तर; विदेशी विश्वविद्यालयों को भारत में अपने कैंपस की स्थापना करने की अनुमति।



19. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेली गयी टेस्ट सीरीज में किस टीम ने 2-1 से सीरीज जीत ली है?

उत्तर; इंग्लैंड। 


20.विश्व हेपेटाइटिस दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

उत्तर; 28 जुलाई।




Axact

News12liv

Letest news, teach news, health, homemade remedies, benefits of fruits, new govt.vacancy, competition news, politics, history, current affairs, lifestyle, love life, study, India news, technology, fashion, article writing,

Post A Comment:

0 comments:

हर दिन कुछ खास खबर