Ipl2021, CSK vs SRH Match today, Today match ipl, चेन्नई सुपर किंग और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज मुकाबला,
आईपीएल 2021 (IPL2021) का सीजन बेहतरीन प्रदर्शन के साथ आगे बढ़ता जा रहा है। सभी टीमें अपने अपने तरीके से बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। आईपीएल ट्रॉफी को पाने की होड़ में लगी हुई। आपको बता दें कि पिछले कल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल का मैच था जिस मैच को RCB 1 रन से जीत कर पॉइंट टेबल में पहले स्थान पर अपनी बढ़त बना ली है। और आज आईपीएल 2021 का 23वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद(SRH)के बीच होने वाला है। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहला मैच हारकर भी लगातार चार मैच में जीत हासिल की है। वहीं CSK अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है।


इसके साथ ही आपको बता दें सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अब तक यह सीजन सामान्य ही रहा है। अब तक सनराइजर्स हैदराबाद को हार का ही सामना करना पड़ा है। सनराइजर्स हैदराबाद शुरू में खेले गए पांच मैचों में से चार मैच हार गई है और अंक तालिका में सबसे आखिरी स्थान पर है। इस सीजन में दिल्ली के स्टेडियम में खेले जाने वाला यह पहला मैच है। आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अभी तक 13 मैच खेले गए हैं, जिसमें से सीएसके नौ मैच को एसआरएच ने चार मैच जीते हैं। यहां दोनों टीमों के खिलाड़ियों की सूची देखते हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डूप्लेसी, शार्दुल ठाकुर,रॉबिन उथप्पा, इमरान ताहिर, मोईन अली, चेतेश्वर पुजारा, के भगत वर्मा, कृष्णप्पा गौतम, एम हरिशंकर रेड्डी, सी हरी निशांत, आर साई किशोर, एन जगदीशन, कर्ण शर्मा, मिचेल सैंटनर, अम्बाती रायडू, रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्राबो, सैमकरन, लुंगी एनगीडी।


चेन्नई सुपर किंग्स के संभावित 11

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डूप्लेसी, सुरेश रैना, अम्बाती रायडू, सैम करन, रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्राबो, शार्दुल ठाकुर, इमरान ताहिर और दीपक चाहर।



सनराइजर्स हैदराबाद की टीम

डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय, मनीष पांडे, केन विलियमसन, अब्दुल समाद, प्रियम गर्ग,  भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, खलील अहमद, टी नटराजन, सिद्धार्थ कॉल, केदार जाधव, अभिषेक शर्मा, शाहबाद नदीम, विजय शंकर, राशिद खान, मोहब्बत नबी, श्रीवत्स गोस्वामी, ऋद्धिमान साहा, बेसिल थम्पी, जेसन होल्डर, जगदीश सुचित और मुजीब उर रहमान,विराट सिंह,केदार जाधव, सिद्धार्थ कॉल,। 


सनराइजर्स हैदराबाद के संभावित 11

डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, ऋद्धिमान साहा, केदार जाधव, अभिषेक शर्मा, विजय शंकर, जगदीप सुचित, सिद्धार्थ कॉल, राशिद खान और खलील अहमद। 


Axact

News12liv

Letest news, teach news, health, homemade remedies, benefits of fruits, new govt.vacancy, competition news, politics, history, current affairs, lifestyle, love life, study, India news, technology, fashion, article writing,

Post A Comment:

0 comments:

हर दिन कुछ खास खबर