Narendra Modi Appeal Covid 19 guidelines follow, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण, Election, covid19

 29 अप्रैल 2021 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में लोगों से कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देश का पालन करते हुए अपने मताधिकार का उपयोग करने और लोकतंत्र के इस उत्सव को समृद्ध बनाने का आह्वान किया।



प्रधानमंत्री मोदीजी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘आज पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव 2021 के आखिरी दौर का मतदान हो रहा है। मैं लोगों से आह्वान करता हूं कि वे कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए मतदान करें और लोकतंत्र के उत्सव को समृद्ध करें।’’


कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच आठवें और अंतिम चरण के तहत राज्य की 35 सीटों पर आज सुबह सात बजे से मतदान आरंभ हो गया है। इस चरण में 84 लाख से ज्यादा मतदाता विधानसभा की 35 सीटों पर 283 से ज्यादा उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। और मतदान को सफलतापूर्वक करवाने के लिए कोरोना गाईडलाइन का पालन किया गया है चुनाव आयोग।


मुर्शिदाबाद और वीरभूमी की 11/11 विधानसभा सीटों, मालदा की छह और कोलकाता की सात विधानसभा सीटों के लिये 11860 मतदान केंद्र पर मत डाले जा रहे हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए सियासी हलचल भी तेज़ हुई है।



Axact

News12liv

Letest news, teach news, health, homemade remedies, benefits of fruits, new govt.vacancy, competition news, politics, history, current affairs, lifestyle, love life, study, India news, technology, fashion, article writing,

Post A Comment:

0 comments:

हर दिन कुछ खास खबर