भारतीय टीम India vs Scotland ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 6.3 ओवर में 86 रनों के टारगेट को आसानी से हासिल कर लिया. केएल राहुल के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव ने छक्का लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई. विराट कोहली 2 रन बनाकर नाबाद रहे. के एल राहुल ने 19 गेंदों में 50 रनों की तूफानी पारी खेली।
विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने स्कॉटलैंड के खिलाफ पिछले मैच की तरह शानदार प्रदर्शन किया भारत टी20 विश्व कप में अपने अब बचे हुए 1 मैच में नामीबिया टीम से हारने का जोखिम नहीं उठा सकता और उसे अब नामीबिया के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. सेमीफाइनल में जाने के लिए न सिर्फ भारत को यह मैच जीतने होंगे, बल्कि अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले अहम मुकाबले पर भी निर्भर होना पड़ेगा. भारतीय टीम वर्तमान में तीन मैचों में दो अंकों के साथ अपने ग्रुप में चौथे स्थान पर है,
इसके साथ ही पाकिस्तान (8 अंक) के साथ टॉप पर है. वहीं, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के चार-चार अंक हैं. भारत आज मुकाबला जीतकर रन रेट में सबसे ऊपर पायदान पर है।
Post A Comment:
0 comments:
हर दिन कुछ खास खबर