Cyclone Touktae(चक्रवर्ती तूफान ताउते) के विकराल रूप की वजह से मुंबई में करीब 700 लोग समुंदर में फंस गए हैं. बॉम्बे हाई पश्चिम से लेकर दक्षिण तक का तटीय इलाका है. इस इलाके में 4 जहाज समंदर में फंसे हुए हैं। विकराल चक्रवाती तूफान की वजह से जहाज बाहर नहीं निकल पाने में असमर्थ हैं. मिली जानकारी के अनुसार जो जहाज फिलहाल समंदर में फंसे हुए हैं उनके नाम हैं बार्ज P305 – 273, सागर भूषण – 101, बार्ज एस एस 3 -196, बार्ज गल कन्ट्रेक्टर-137 शामिल हैं।
![]() |
Third Party Image |
जहाज में से लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का काम जारी (Rescue Operation) है. अब तक 146 लोगो को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. आईएनएस कोच्चि और आईएनएस कोलकाता ने 111 लोगों को, ओएसवी ग्रेटशिप अहिल्या ने 17 लोगों को और ओएसवी ओशियन एनर्जी ने 18 लोगो का रेस्क्यू किया. वहीं आईएनएस तलवार सागर भूषण और बार्ज एसएस-3 को बचाने की लगातार कोशिश में लगा हुआ है। और बाकी फंसे लोगों को भी बचाने की हर संभव सहायता की जा रही है।
फंसे हुए लोगों को बचाने का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
फंसे हुए लोगों को सही सलामत निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन फिलहाल जारी है. खराब मौसम और तेज हवाओं के कारण इंडियन नेवी के हेलीकॉप्टर्स को भी रेक्स्यू आपरेशन में लगाया गया है जिससे जल्द से जल्द बाकी फंसे हुए लोगों को सही सलामत बाहर निकाला जा सके. मुंबई में चक्रवाती तूफान में फंसे जहाजों के कुल चार SOS कॉल थे. बार्ज- P305 में करीब 273 लोग सवार थे. जहाज में फंसे लोगों को बचाने के लिए IANS कोची और आई IANS कोलकाता के साथ ही दूसरी सपोर्ट वेसल की मदद ली जा रही है. अब तक सिर्फ 146 लोगों को ही सुरक्षित बाहर निकाला जा सका है.
Post A Comment:
0 comments:
हर दिन कुछ खास खबर