Corona Update:देश में कोरोना के 2 लाख 76 हजार 110 नए केस दर्ज, कोरोना समीक्षा पर पीएम मोदी की बैठक आज
   देश में कोरोनावायरस के नए मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस (corona Virus) के दो लाख 76 हजार 110 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। आपको बता दें कि मौतों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की गई है. कल कोरोना से 3874 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद अबतक दो लाख 87 हजार 122 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. आपको बता दें कि राज्यों में लॉकडाउन के कारण कोरोना के नए मामलों में कमी आई है। जिससे कोरोना टेस्टिंग प्रकिया की रफ्तार कम हुई है। 


कल तीन लाख 69 हजार 77 लोग कोरोनावायरस से रिकवर भी हुए हैं.स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 276,110 नए कोरोना केस आए और 3874 संक्रमितों की जान चली गई है. वहीं 3,69,077 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. यानी 96,841 एक्टिव केस कम हुए हैं. इससे पहले मंगलवार को 2.67 लाख, सोमवार को 2.63 लाख नए केस दर्ज किए गए थे। 19 मई तक देशभर में 18 करोड़ 70 लाख 9 हजार 792 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 11 लाख 66 हजार 90 टीके लगाए गए. 
महाराष्ट्रर में कोरोनावायरस के हालात
 महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में 34,031 नए मरीज सामने आने से कुल मामले 54 लाख 67 हजार 537 हो गए और 594 मरीजों की जान जाने से मृतक संख्या 84,371 हो गयी. बुधवार को 51,457 मरीजों को छुट्टी दी गयी. अब तक राज्य में 49,78,937 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं. 
 पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे आज कोरोना पर चर्चा
 
पीएम मोदी कोरोना के हालात को लेकर आज 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उन राज्यों के 54 जिलाधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे. जिलों में कोरोना की क्या स्थिति है और इसकी कैसे रोकथाम हो, इस पर चर्चा होगी. आज की बातचीत में ममता बनर्जी भी शामिल होंगी.
Axact

News12liv

Letest news, teach news, health, homemade remedies, benefits of fruits, new govt.vacancy, competition news, politics, history, current affairs, lifestyle, love life, study, India news, technology, fashion, article writing,

Post A Comment:

0 comments:

हर दिन कुछ खास खबर