Corona Update :देश में पिछले 24 घंटों में 2.57 लाख नए मामले, 4,194 लोगों की मौत

 देश में कोरोनावायरस के आंकड़ों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस(Corona virus) संक्रमण के 2,57,299 नए मामले सामने आए हैं.स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, नए मामले आने के बाद कुल संक्रमित मामलों की संख्या 2,62,89,290 हो गई, जिसमें 2.30 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं. देश में रिकवरी रेट 87.76 फीसदी है. पिछले 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण के कारण 4,194 लोगों की मौत हुई. वहीं देश में एक्टिव केस की कुल संख्या घटकर 29,23,400 हो गई, जो संक्रमण के कुल मामलों का करीब 11 फीसदी है.

Third Party Image


स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस की वजह से अब तक 2,95,525 लोगों की मौत हो चुकी है. आज लगातार छठा दिन है, जब संक्रमण के नए मामले 3 लाख से कम आए हैं. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के अनुसार, शुक्रवार को देश भर में 20,66,285 सैंपल की जांच की गई, जो अब तक का सबसे ज्यादा है. पिछले 4 दिनों से देश में लगातार 20 लाख से ज्यादा सैंपल की जांच हो रही है.देश में अभी सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में आ रहे हैं. आपको बता दें कि तमिलनाडु में शुक्रवार को 36,184 नए मामले आए थे और 467 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। राज्य में एक्टिव केस की संख्या 2,74,629 है. वहीं कर्नाटक में कोविड-19 के 32,218 नए केस  दर्ज और 353 लोगों की मृत्यु हो गई। राज्य में एक्टिव केस की संख्या 5.14 लाख है और अब तक कुल 24,207 लोगों की मौत हो चुकी है.

महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के हालात

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 29,644 नए केस दर्ज किए गए और 555 लोगों की मौत हुईं. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 3.67 लाख है और संक्रमण से 86,618 लोगों की मौत हुई है. आपको बता दें कि महाराष्ट्र राज्य में लॉकडाउन लगने के बाद से कोविड19 नए केसों में गिरावट दर्ज की गई है।

देश के सभी राज्यों में लॉकडाउन के कारण कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों में लगातार गिरावट दर्ज हुई है। राज्यों में लॉकडाउन के कारण कोविड टेस्टिंग प्रकिया में कमी आई है। वहीं आपको बता दें कि शुक्रवार को देश भर में 14.58 लाख डोज लगाई गई. अब तक 15.05 करोड़ लोगों को पहली डोज और 4.28 करोड़ से ज्यादा लोगों को दोनों डोज लगाई जा चुकी है.

Axact

News12liv

Letest news, teach news, health, homemade remedies, benefits of fruits, new govt.vacancy, competition news, politics, history, current affairs, lifestyle, love life, study, India news, technology, fashion, article writing,

Post A Comment:

0 comments:

हर दिन कुछ खास खबर