देश में कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर का असर कम होता जा रहा है. लेकिन मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले 24 घंटों में देश में 2.08 लाख नए मामले आए. वहीं मंगलवार को 40 दिनों के बाद 2 लाख से कम नए केस सामने आए थे. वहीं साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट में भी लगातार गिरावट देखी जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, मौजूदा साप्ताहिक संक्रमण दर 11.45 फीसदी है. जो 5-10 मई के दौरान 22 फीसदी से भी ज्यादा था. कुछ राज्यों में नए मामले अब भी 20 हजार से अधिक आ रहे हैं. जो कि चिंता का विषय बने हुए हैंं
वहीं आपको बता दें कि मंगलवार को तमिलनाडु में संक्रमण के सबसे ज्यादा 34,285 नए केस, उसके बाद केरल में 29,803, महाराष्ट्र में 24,136 और कर्नाटक में 22,758 नए मामले दर्ज किए गए. देश में एक्टिव केस की संख्या घटकर 24.95 लाख हो गई है, जिसमें आधे से ज्यादा 13 लाख एक्टिव केस इन्हीं 4 राज्यों में हैं. देश में सबसे ज्यादा 4.24 लाख एक्टिव केस कर्नाटक में हैं. वहीं देश में अब तक 20 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है,
जिसमें 4.35 करोड़ से ज्यादा लोगों को दोनों डोज लगाई गई है. राज्यों में लॉकडाउन के कारण कोरोनावायरस के आंकड़ों में लगातार गिरावट दर्ज हुई है लेकिन मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। जोकि चिंता का विषय बना हुआ है। कोरोनावायरस की दूसरी लहर के चलते ब्लैक फंगस महामारी का भी कहर लगातार बढ़ता नजर आ रहा है।घर पर रहें सुरक्षित रहें
Post A Comment:
0 comments:
हर दिन कुछ खास खबर