देश में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों में अब लगातार उतार चढ़ाव देखा जा रहा है। उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र,दिल्ली,तमिल नाडु, कर्नाटक में लॉकडाउन के कारण देश में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों में लगातार गिरावट दर्ज हुई है।
देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 2,11275 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27,367,935 हो गई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे में संक्रमण से 3841 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,11,388 हो गई. देश में अभी 24,95,591 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 9.19 प्रतिशत है.
वहीं, कुल 2,43,50,816 लोग अभी तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 89.66 प्रतिशत है. कोविड-19 से मृत्यु दर 1.15 प्रतिशत है.
Post A Comment:
0 comments:
हर दिन कुछ खास खबर