कोविड-19 की दूसरी लहर से भारत की स्थिति चिंताजनक विश्व स्वास्थ्य संगठन ,who chief said covid19 deep concer for india,

विश्व स्वास्थ्य संगठन (World health organisation) के प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्रेयियस ने शुक्रवार को कहा कि भारत की कोविड-19 स्थिति चिंतित कर रही है जहां कई राज्यों में संक्रमण के चिंतित करने वाली संख्या में मामले आ रहे हैं, अस्पतालों में लोग भर्ती हो रहे हैं और मौतें हो रही हैं भारत में कोरोनावायरस की दूसरी लहर चिंता का विषय है।



WHO‌ ने चेतावनी देते हुए कहा कि महामारी का दूसरा साल दुनिया के लिए पहले साल के मुकाबले अधिक घातक साबित होगा। घेब्रेयियस ने कहा कि डब्ल्यूएचओ(WHO) कोविड-19 के बढ़ते मामलों से निपटने में भारत की मदद कर रहा है और हजारों की संख्या में ऑक्सीजन सांद्रक, अस्थायी एवं चल अस्पतालों के लिए टेंट, मास्क और अन्य चिकित्सा सामग्री की आपूर्ति कर रहा है। ताकि कोरोनावायरस से निपटा जा सके।

भारत में दूसरी लहर चिंताजनक

विश्व निकाय के महानिदेशक ने दैनिक मीडिया संवाद में कहा, ‘‘भारत की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है, कई राज्यों में चिंतित करने के स्तर तक मामले, अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या और मौतों बढ़ रही हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी साझेदारों को धन्यवाद देते हैं जो भारत की मदद कर रहे हैं.’’


पिछले 24 घंटों में 2,81,386 मामले सामने आए

आपको बता दें कि, देश में  पिछले 24 घंटों में  2,81,386 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 4,106 मौतें हुई हैं। देश में कुल एक्टिव केसों की संख्या 3704893 हो गई है। पिछले कुछ दिनों में जहां नए कोविड‌19 मामलों में कमी आई है वहीं मौत का आंकड़ा बड़ा है।

Axact

News12liv

Letest news, teach news, health, homemade remedies, benefits of fruits, new govt.vacancy, competition news, politics, history, current affairs, lifestyle, love life, study, India news, technology, fashion, article writing,

Post A Comment:

0 comments:

हर दिन कुछ खास खबर