UP Corona Update कोरोना वायरस के 20 हजार नए मामले आए सामने, 306 मरीजों ने तोड़ा दम, उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के नए मामले, कोरोनावायरस उत्तर प्रद

 देश में कोरोनावायरस थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोनावायरस का कहर लगातार जारी है आए दिन कोरोना के नए संक्रमित सामने आ रहे हैं। कुछ दिनों से कोरोनावायरस (corona Virus) के आंकड़ों में गिरावट आई है।  मंगलवार (11 मई) को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में देश में 3,29,942 नए कोरोना के केस सामने आए हैं और 3,876 लोगों की मौत हुई है। वहीं बीते 24 घंटे में 3,56,082 लोग कोविड-19 से रिकवर हो गए हैं। वहीं उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मंगलवार को कोरोना वायरस  (UP Corona Update) के 20,463 नये मामले सामने आए हैं और 306 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड दिया।    उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोनावायरस( Corona virus) कुल मामले 15,45,212 पहुंच गए हैं जबकि राज्य में 306 और मौतें होने से कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 16,043 हो गई है।

Third party Image

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट

अपर मुख्‍य सचिव (स्‍वास्‍थ्‍य) अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को पत्रकारों से कहा कि राज्य में पिछले दस दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में 94 हजार से अधिक की कमी आई है. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटे में लखनऊ में अधिकतम 23 मौतें हुई हैं जिसके बाद कानपुर में 16, मेरठ में 15, झांसी और गौतमबुद्ध नगर में 12- 12, आगरा और आजमगढ़ में 11-11, बस्ती में 10 तथा वाराणसी में आठ मुत्यु हुई है।

वहीं मेरठ में सबसे ज्यादा 1,368 नये मामले आए हैं. इसके बाद गौतमबुद्ध नगर में 1,229 और लखनऊ में 1,154 मरीजों की पुष्टि हुई है. प्रसाद ने कहा कि पिछले 24 घंटों में बीमारी से 29,358 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं और इसके साथ ही, राज्य में कुल 13,13,112 कोरोना मरीज संक्रमण रिकवर हुए हैं.


उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में इस समय कोरोना के कुल 2,16,057 मरीजों का इलाज चल रहा हैं. प्रसाद ने दावा किया कि अब तक राज्य में 4.34 करोड़ से अधिक नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है जिनमें से सोमवार को 2.33 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई है।

इसे भी पढ़ें:-Covid-19 Vaccination: कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में 84 फीसदी गिरावट


Axact

News12liv

Letest news, teach news, health, homemade remedies, benefits of fruits, new govt.vacancy, competition news, politics, history, current affairs, lifestyle, love life, study, India news, technology, fashion, article writing,

Post A Comment:

0 comments:

हर दिन कुछ खास खबर