स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए कोरोनावायरस के नए आंकड़े,Health ministry launches new covid data in 10 districts of new cases confirmed,

 भारत में कोरोनावायरस(Corona virus) का कहर लगातार जारी है। हर दिन तीन लाख से ज्यादा कोरोनावायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं। हर क्षेत्र में कोरोना वायरस से मरने वालों की खबरें सामने आ रही है। वहीं कोरोना से संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए अस्पतालों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। देश में कोरोना के विकराल रूप से ना सिर्फ भारत की जनता बल्कि विदेशी सरकारें, अंतरराष्ट्रीय संगठन भी चिंतित है। भारत की कोरोना जंग में दुनिया के बड़े बड़े देश आगे आए हैं। अमेरिका, जर्मनी, रूस, ब्रिटेन, इटली ने भारत की मदद के लिए ऑक्सीजन, मेडिसिन और अन्य जरूरी चीजों को भारत भेजा है जिससे ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे लोगों की जान को बचाया जा सके। देश में ऑक्सीजन की भारी किल्लत है।

Third party Image


आपको बता दें कि पिछले एक दिन में लॉकडाउन का असर मुंबई जैसे बड़े शहरों में देखने को मिल रहा है। दरअसल यहां लगातार  कोविड19 केस में कुछ कमी देखने को मिली है। कोरोनावायरस की चैन टूटतीं नजर आ रही है जिससे माना जा रहा है कि लॉकडाउन लगाने से कोविड 19 पर काबू पाया जा सकता है. इसी के चलते स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्विटर पर देश के 10 जिलों के नए आंकड़ों को पेश किए हैं. जिसके मुताबिक इन 10 शहरों के केस में देश में कुल सक्रिय मामलों का 24.44 फीसदी हैं। 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने किया ट्वीट

स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया कि 10 जिलों में कुल 24.44% एक्टिव मामले पाए गए हैं. ये 10 जिले बैंगलोर, दिल्ली, पुणे, नागपुर, अहमदाबाद, जयपुर, कोलकाता, मुंबई, त्रिशूर, इमाकुलम हैं. जहां कोविड के कुल 24.44% मामले पाए गए हैं. बैंगलोर में एक्टिव केस 9.49%,दिल्ली में 2.29%, पुणे में 2.63%, नागपुर 1.52%, अहमदाबाद 1.47%, जयपुर 1.32%, कोलकाता 1.28%, मुंबई 1.27%, त्रिशूर 1.38%, इमाकुलम 1.79% हैं.

इसे भी पढ़ें...Covid-19 Vaccination: कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में 84 फीसदी गिरावट


Axact

News12liv

Letest news, teach news, health, homemade remedies, benefits of fruits, new govt.vacancy, competition news, politics, history, current affairs, lifestyle, love life, study, India news, technology, fashion, article writing,

Post A Comment:

0 comments:

हर दिन कुछ खास खबर