देश में कोरोनावायरस की दूसरी लहर के बीच टीकाकरण अभियान (Corona Vaccination) भी जारी है। पिछले महीने 5 अप्रैल को टीकाकरण अभियान अपने चरम पर पहुंच गया था जहां एक दिन में 43,00,966 लोगों ने कोरोना वैक्सीन की डोज ली थी। उसके बाद ये माना जा रहा था कि देश में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान जल्द ही पूरा हो जाएगा। मई में लगभग यह अभियान जोड़ पकड़ लेगा।
कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को और तेज करते हुए 1 मई से कोरोना वैक्सीन का तीसरा चरण शुरू कर दिया गया जिसमें 18 साल से ऊपर के लोगों को कोरोना वैक्सीन देना शुरू हो गया। लेकिन वैक्सीन की किल्लत के कारण कोरोना वैक्सीनेशन अभियान कमजोर हो गया। आंकड़ों के अनुसार 85 प्रतिशत वैक्सिनेशन में कमी आई है।
न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल में पीक पर पहुंचा टीकाकरण का अभियान मई में आकर धीमा पड़ गया। 9 मई को वैक्सीन की केवल 6,89,652 डोज ही दी गईं जो 5 अप्रैल के मुकाबले 84 फीसदी कम है।
अप्रैल में जिस तरह टीकाकरण के आंकड़ों में तेजी आई, वो तेजी दोबारा नहीं आई. वास्तव में, पिछले महीने के बाद के दिनों में टीकाकरण की गति में कमी देखी गई. इस महीने में लगभग सभी राज्य सरकारों ने टीकाकरण की कमी के बारे में शिकायत की और कई जिलों में टीकाकरण को रोक दिया।
कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए देश में टीकाकरण के अभियान को बढ़ाने की जरूरत है. भारत में कोरोना वैक्सीन की दो डोज दी जा रही हैं. 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन देने के लिए देश को 188 करोड़ वैक्सीन की डोज चाहिए। 9 मई को 94 करोड़ में से केवल 3.57 करोड़ लोगों को ही वैक्सीनेशन दिया गया. अब तक कुल 13.44 करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।
देश में कोरोनावायरस के बढ़ते आंकड़ों के बीच वैक्सिनेशन अभियान में तेजी लाने की तैयारी सरकार की तरफ से की जा रही है ताकि कोरोनावायरस की चैन को तोड़ा जा सकें।
वहीं आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3.29 लाख नए मामले WordPress Scripts सामने आए हैं और वहीं पिछले 24 घंटे में 3876 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड दिया। कोरोनावायरस के आंकड़ों में गिरावट आई है।
Post A Comment:
0 comments:
हर दिन कुछ खास खबर