असम के नए मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा, असम मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा, Chief minister himmat biswa Sarma,

 बीजेपी के नेता हेमंत बिस्वा सरमा को असम राज्य का मुख्यमंत्री बनाया गया है। राज्य के राज्यपाल जगदीश मुखी ने उन्हें शपथ दिलाई। शपथ लेने के बाद हेमंत बिस्वा शर्मा ने कहा कि अगले पांच साल में असम की गिनती टॉप पांच राज्यों में होगी। मुख्यमंत्री का शपथग्रहण श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र में हुआ. रविवार के दिन हेमंत विस्वा सरमा को सर्वसम्मति से बीजेपी विधायक दल और उसके बाद फिर असम में एनडीए विधायक दल का नेता चुना गया था। उनके शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए। हेमंत बिस्वा सरमा  के साथ-साथ कई मंत्रियों को भी शपथ दिलाई गई।



हिमंत बिस्वा सरमा असम की जालुकबारी विधानसभा सीट से लगातार पांचवीं बार विधायक चुने गए हैं। हिमंता बिस्वा शर्मा ने इस बार कांग्रेस के उम्मीदवार रामेन चंद्र बोर ठाकुर को हराकर विधानसभा पहुंचे हैं‌। इससे पहले वह सोनोवाल सरकार में मंत्री रह चुके हैं।

हिमंत बिस्वा सरमा ने सरकारी लॉ कॉलेज से एलएलबी किया और गुवाहाटी कॉलेज से पीएचडी की उपाधि हासिल की है. वह साल 1996 से लेकर 2001 तक गुवाहाटी हाईकोर्ट में अनुभव भी हासिल कर चुके हैं।

बीजेपी ने 60 सीटों से मारी बाजी
सत्ताधारी एनडीए गठबंधन राज्य की पहली गैर कांग्रेसी सरकार होगी जिसने प्रदेश में लगातार दूसरी बार चुनावों में जीत हासिल की है। बीजेपी ने 126 सदस्यीय विधानसभा में 60 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि उसकी गठबंधन सहयोगी असम गण परिषद ने नौ और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल ने छह सीटों पर जीत हासिल की है। पूर्ण बहुमत से बीजेपी ने असम में सरकार बनाई है।

इसे भी पढ़ें...अपनों को पहचाने गीता में भगवान श्री कृष्ण द्वारा कही गई बातें?


Axact

News12liv

Letest news, teach news, health, homemade remedies, benefits of fruits, new govt.vacancy, competition news, politics, history, current affairs, lifestyle, love life, study, India news, technology, fashion, article writing,

Post A Comment:

0 comments:

हर दिन कुछ खास खबर