ASUS ZenFone 8 सीरीज के स्मार्टफोन्स कब होगा लांच भारत में, ASUS ZenFone 8 series launch

 ASUS ZenFone 8 सीरीज को आज मार्किट में बिक्री के लॉन्च किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि इस लाइनअप के तहत ZenFone 8 और ZenFone 8 Flip को पेश किया जाएगा। ASUS ZenFone 8 सीरीज के लिए लॉन्च इवेंट की शुरुआत 07:00 PM CEST (10:30 PM IST) से होगी. इस लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर की जाएगी। आप यूट्यूब के माध्यम से लाइव देख  सकते हैं। आपको बता दें कि ASUS ZenFone 8 सीरीज का लॉन्च इवेंट पहले से तय शेड्यूल पर ही किया जा रहा है। हालांकि, Asus ने भारत में ZenFone 8 सीरीज के इवेंट को कोरोना की वजह से डिले कर दिया है। कोरोनावायरस से हालात सामान्य होने पर कंपनी भारतीय मार्केट में बिक्री के लिए लांच कर सकती हैं


ASUS ZenFone 8 की जानिए कीमत

  ASUS ZenFone 8 सीरीज की कीमतें आज इवेंट के दौरान बताई जाएंगी. हालांकि, 91मोबाइल्स ने सोर्सेज के हवाले से जानकारी दी है कि इसके  8GB + 128GB वेरिएंट कीकीमत EUR 700 (लगभग 62,500 रुपये), 8GB + 256GB की कीमत EUR 750 (लगभग 67,000 रुपये) और 16GB+ 256GB वेरिएंट की कीमत EUR 800 (लगभग 71,500 रुपये) रखी जाएगी।

ASUS ZenFone 8 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें। तो इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 5.9-इंच AMOLED डिस्प्ले, इन डिस्प्लेफिंगरप्रिंट सेंसर, स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर, Android 11 बेस्ड ZenUI 8, 30W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000mAh बैटरी, 64MP प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल सेटअप और 12MP सेल्फी कैमरा होगा. और 30W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी. हालांकि, वास्तविक स्पेसिफिकेशन्स लॉन्च के दौरान ही सामने आ पाएंगे। अभी तक कंपनी ने इस संबंध में कोई आफिशियल जानकारी साझा नहीं की है। अगर आप इस फोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको कुछ समय इंतजार करना होगा। 

Axact

News12liv

Letest news, teach news, health, homemade remedies, benefits of fruits, new govt.vacancy, competition news, politics, history, current affairs, lifestyle, love life, study, India news, technology, fashion, article writing,

Post A Comment:

0 comments:

हर दिन कुछ खास खबर