कोरोनावायरस के कारण सोने में इस वर्ष भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। कुछ दिन के लिए गिरावट आ रही है। और कुछ दिन में ही इसके भाव आसमान को छूने लग पड़ते हैं। इस वर्ष कोरोना वायरस महामारी की वजह से सोने के भाव में लगतार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बीते कुछ दिनों में इसमें गिरावट का दौर रहा है। आपको बता दें कि विशेषज्ञ बता रहें हैं कि लंबे समय तक यह गिरावट नहीं देखने को मिलेगी। फिलहाल सोने का भाव 46,743 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। इंडियन बुलियन ज्‍वेलर्स एसोसिएशन का कहना है कि बीते एक सप्‍ताह में सोना 1,015 रुपये सस्‍ता हुआ है।



 अप्रैल महीने की बात करें तो इसमें 2,602 रुपये की तेजी आई है। इसके 31 मार्च 2021 को सोने का भाव 44,190 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. लेकिन मई महीने को लेकर एक्‍सपर्ट्स का कहना है कि सोने के भाव में बड़ी तेजी देखने को मिल सकती है। क्योंकि कोरोनावायरस के कारण सोने चांदी में उछाल आने का अनुमान है। कोरोनावायरस के कारण देश में मंहगाई बढ़ी है। आने वाले दिनों में सोने के भाव पर इन फैक्‍टर्स का असर देखने को मिलेगा‌।


बढ़ने वाली है चांदी की चमक-दमक

जानकार चांदी के भाव में भी तेजी का अनुमान लगा रहे हैं। फिलहाल चांदी अपने रिकॉर्ड स्‍तर से नीचे है और प्रति किलो चांदी का भाव 67,800 रुपये है। बीते एक सप्‍ताह में चांदी के दाम में 1,352 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है।



यही कारण है कि आगामी 5-6 महीनों के दौरान सोने में बड़ी तेजी देखने को मिल सकताी है। दिवाली तक सोने का भाव 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार जा सकता है. अन‍िश्चितता के माहौल में निवेशकों को सोने सबसे सुरक्षित निवेशक विकल्‍प के रूप में पसंद आता है। इन जानकारों का कहना है कि कोरोना संक्रमण की वज हसे दुनियाभर में अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है. इससे शेयर बाजार में उठा-पटक देखने को मिल रहा है. ऐसे वक्‍त में निवेशकों के लिए सोना ही सबसे सुरक्षित निवेश विकल्‍प बनता है. ऐसी स्थिति में सोने के दाम में तेजी आती है. पिछले साल इसी तरह तेजी देखने को मिली थी, जब अगस्‍त 2020 में सोने का भाव 56,200 प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंचा था। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में पिछले कुछ समय के दौरान डॉलर में कमजोरी देखने को मिली है. भारतीय रुपये में भी गिरावट देखने को मिली है. ऐसे में इन दोनों करेंसी में कमजोरी होने से सोने के कीमतों में उछाल आना स्वाभाविक है।



Axact

News12liv

Letest news, teach news, health, homemade remedies, benefits of fruits, new govt.vacancy, competition news, politics, history, current affairs, lifestyle, love life, study, India news, technology, fashion, article writing,

Post A Comment:

0 comments:

हर दिन कुछ खास खबर