प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए विशेषज्ञों के साथ ऑक्सीजन और दवाईयों की उपलब्धता की समीक्षा की। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी की इस बैठक में कई बड़े फैसले संभावित लिए गए हैं। कोविड19 ड्यूटी में एमबीबीएस(MBBS) और नर्सिंग(Nursing) छात्रों के अंतिम वर्ष की सेवाओं का उपयोग करना भी शामिल हो सकता है। कोविड19 ड्यूटी करने वाले चिकित्सा कर्मियों को सरकारी भर्ती में वरीयता के साथ-साथ वित्तीय प्रोत्साहन भी दिया जाएगा। 




बैठक में छात्रों को प्रोत्साहित करने और कोविड ड्यूटी में शामिल होने के लिए मेडिकल और नर्सिंग पाठ्यक्रमों के पास-आउट को प्रोत्साहित करने के लिए कई कदम उठाए गए, जिसकी स्पष्ट जानकारी कल तक सामने आने की उम्मीद है। सूत्रों के मुताबिक, निर्णय में एनईईटी में देरी करना और एमबीबीएस पास-आउट की पढ़ाई को प्रोत्साहित करना शामिल हो सकता है ताकि Covid19 ड्यूटी में शामिल हो सकें।

देश लगातार कोरोनावायरस और ऑक्सीजन की भारी कमी से जुझ रहा है। हालात दिन प्रतिदिन बद से बदतर होते जा रहें हैैं। कोरोनावायरस को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी संबंधित राज्य के हालातों का जायजा ले रहे हैं।

यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब देश के कई हिस्सों में कोविड19 के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। पिछले 24 घंटे में 3 लाख 92 हजार 488 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 1 करोड़ 95 लाख 57 हजार 457 हो गए जबकि पिछले 24 घंटों में 3,689 लोगों की मौत हो गई।


Axact

News12liv

Letest news, teach news, health, homemade remedies, benefits of fruits, new govt.vacancy, competition news, politics, history, current affairs, lifestyle, love life, study, India news, technology, fashion, article writing,

Post A Comment:

0 comments:

हर दिन कुछ खास खबर