देश में कोरोना (Corona virus) का कहर लगातार जारी है। इसी बीच पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,57,229 नए मामले सामने आए हैं। 3,449 लोगों की कोरोनावायरस से मौत हो गई है। वहीं 3,20,289 लोग कोरोना से ठीक होकर अपने घर लौटें है। इसके अलावा देश में सक्रिय कोरोना मामलों की संख्या 34,47,133 है जबकि डिस्चार्ज हो चुके लोगों की संख्या 1,66,13,292 है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ो के मुताबिक नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2,02,82,833 हो गया है. वहीं मौतों की संख्या भी 2,22,408 पहुंच गई है।
वहीं दूसरी ओर बात करें जिन राज्यों में कोरोनावायरस का ज्यादा असर देखने को मिला है जैसे दिल्ली, महाराष्ट्र, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार, तेलंगाना, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में नए मामलों में स्थिरता या कमी देखी जा रही है। देश में मार्च से लगातार नए मामलों में बढ़ोतरी के बाद इन राज्यों के लिए मई में थोड़ी राहत की बात है। हालांकि राजधानी दिल्ली में सोमवार को रिकॉर्ड 448 नई मौतें दर्ज की गई। लेकिन नए मामलों में कमी आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, 30 अप्रैल को 4 लाख से ज्यादा नए मामले आने के बाद लगातार दो दिन केस की संख्या घटी है।

Post A Comment:
0 comments:
हर दिन कुछ खास खबर