देश में Corona virus का कहर लगातार जारी है। कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए कई राज्यों ने कोरोनावायरस की दूसरी लहर को रोकने के लिए लॉकडाउन का सहारा लिया है। इसी बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूरे देश में पूर्ण लॉकडाउन लगाने की मांग की है। उन्होंने ट्वीट किया, "कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए अब सिर्फ एक ही रास्ता बचा है और वह है पूर्ण लॉकडाउन. राहुल गांधी का ट्वीट ऐसे समय आया है जब देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ के पार पहुंच गई है।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "इस समय कोरोना से निपटने के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगाना ही एकमात्र उपाय है और सरकार को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है." उन्होंने आगे लिखा, "समाज के कुछ तबकों को न्याय योजना का लाभ देकर पूर्ण लॉकडाउन लगाया जाए ताकि लोगों की जिंदगियां समय रहते बचाई जा सके." राहुल गांधी इससे पहले भी कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार को अपने सुझाव देते आए हैं.
पिछले 24 घंटों में कोरोना के आंकड़े
पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,57,229 नए मामले सामने आए हैं। 3,449 लोगों की कोरोनावायरस से मौत हो गई है। वहीं 3,20,289 लोग कोरोना से ठीक होकर अपने घर लौटें है। इसके अलावा देश में सक्रिय कोरोना मामलों की संख्या 34,47,133 है जबकि डिस्चार्ज हो चुके लोगों की संख्या 1,66,13,292 है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ो के मुताबिक नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2,02,82,833 हो गया है. वहीं मौतों की संख्या भी 2,22,408 पहुंच गई है।
Post A Comment:
0 comments:
हर दिन कुछ खास खबर