देश में कोरोनावायरस की दूसरी लहर का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। हर दिन कोरोना से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा 4 लाख के करीब पहुंच गया है। देश में कोरोना महामारी के बीच IPL2021 को करवाया जा रहा था। परंतु कई खिलाड़ियों के संक्रमित पाए जाने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल के 14वें सीजन को रद्द कर दिया है। यह जानकारी बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दी है।
बीसीसीआई ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग गवर्निंग काउंसिल (आईपीएल जीसी) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक आपात बैठक में सर्वसम्मति से आईपीएल 2021 सीज़न को तत्काल प्रभाव से स्थगित करने का निर्णय लिया है।
बता दें कि कोलकाता के भी दो खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए हैं। कोलकाता के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद सोमवार की शाम गुजरात के अहमदाबाद में शाम साढ़े सात बजे खेले जाने वाले मैच को रद्द कर दिया गया था। हाल ही में ऋद्धिमान साहा और अमित मिश्रा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। उससे पहले सोमवार को चेन्नई के बॉलिंग कोच लक्ष्मीपति बालाजी और बस क्लीनर की रिपोर्ट पॉजिटव आई थी। जिसके बाद चेन्नई के मैच को स्थगित कर दिया था।
आपको बता दें कि लगातार आईपीएल को रद्द करने की मांग आम जनता तथा बड़ी हस्तियों द्वारा उठाई जा रही थी। यहां तक की मुंबई हाई कोर्ट में भी आईपीएल को रद्द करने की याचिका दायर की गई थी। इन कारणों को मध्य नजर रखते हुए बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग को स्थगित कर दिया है।
इसे भी पढ़ें:- UP Police Recruitment 2021: यूपी पुलिस में 1329 पदों पर भर्ती
Post A Comment:
0 comments:
हर दिन कुछ खास खबर