UP Police Recruitment 2021: यूपी पुलिस में 1329 पदों पर भर्ती, New vacancy 2021 Uttar Pradesh, Sarkari Naukri

  

Sarkari Naukri(Government Job), UP Police Bharti 2021: कोरोना महामारी के बीच उत्तर प्रदेश सरकार सरकारी नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आई। उत्तर प्रदेश सरकार पुलिस विभाग में लंबे अरसे से खाली पड़े रिक्त पदों को भरने जा रही है। इस वैकेंसी के तहत पुलिस उपनिरीक्षक व पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक और लेखा) के पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। इस वैकेंसी के लिए महिला और पुरुष दोनों ही आवेदन करने के योग्य होंगे। 



इसके अलावा आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद उम्मीदवार सीधे इस लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं http://uppbpb.gov.in/ पर क्लिक करके इन पदों (UP Police Recruitment 2021) के लिए अप्लाई कर सकते हैं। और साथ ही ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक http://uppbpb.gov.in/SI_PC_FSSO_2021 के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन भी देख सकते हैं। इस भर्ती (UP Police Recruitment 2021) प्रक्रिया के तहत सब इंस्पेक्टर, प्लाटून और फायर सर्विस सेकंड ऑफिसर जैसे विभिन्न पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी की गई है। योग्य पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए कुल 9027 रिक्त पद उपलब्ध हैं।

रिक्त श्रेणी संख्या का नाम


General- 3613 पद


EWC- 902 पद


OBC- 2437 पद


SC- 1895 पद


ST- 180 पद


 परीक्षा का पैटर्न लिखित

लिखित परीक्षा 400 अंकों की होगी जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। दो घंटे की इस ऑनलाइन लिखित परीक्षा में चार अलग अलग विषयों का एक-एक प्रश्न पत्र होगा। जिसमें परीक्षार्थी के लिए सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे।

सामान्य हिन्दी - 100 अंक

मूलविधि/संविधान/सामान्य ज्ञान- 100 अंक

संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा - 100 अंक

मानसिक अभिरुचि परीक्षा/बुद्धिलब्धि परीक्षा/तार्किक परीक्षा - 100 अंक


लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा केवल क्वालिफाइंग होगी। 

आवेदन फीस 

जनरल व ओबीसी - 400 रुपये 

एससी, एसटी - 400 रुपये 

आवेदन करने की तिथि 15/05/2021

अंतिम तिथि 15/06/2021


Axact

News12liv

Letest news, teach news, health, homemade remedies, benefits of fruits, new govt.vacancy, competition news, politics, history, current affairs, lifestyle, love life, study, India news, technology, fashion, article writing,

Post A Comment:

0 comments:

हर दिन कुछ खास खबर