Sarkari Naukri(Government Job), UP Police Bharti 2021: कोरोना महामारी के बीच उत्तर प्रदेश सरकार सरकारी नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आई। उत्तर प्रदेश सरकार पुलिस विभाग में लंबे अरसे से खाली पड़े रिक्त पदों को भरने जा रही है। इस वैकेंसी के तहत पुलिस उपनिरीक्षक व पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक और लेखा) के पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। इस वैकेंसी के लिए महिला और पुरुष दोनों ही आवेदन करने के योग्य होंगे।
इसके अलावा आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद उम्मीदवार सीधे इस लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं http://uppbpb.gov.in/ पर क्लिक करके इन पदों (UP Police Recruitment 2021) के लिए अप्लाई कर सकते हैं। और साथ ही ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक http://uppbpb.gov.in/SI_PC_FSSO_2021 के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन भी देख सकते हैं। इस भर्ती (UP Police Recruitment 2021) प्रक्रिया के तहत सब इंस्पेक्टर, प्लाटून और फायर सर्विस सेकंड ऑफिसर जैसे विभिन्न पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी की गई है। योग्य पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए कुल 9027 रिक्त पद उपलब्ध हैं।
रिक्त श्रेणी संख्या का नाम
General- 3613 पद
EWC- 902 पद
OBC- 2437 पद
SC- 1895 पद
ST- 180 पद
परीक्षा का पैटर्न लिखित
लिखित परीक्षा 400 अंकों की होगी जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। दो घंटे की इस ऑनलाइन लिखित परीक्षा में चार अलग अलग विषयों का एक-एक प्रश्न पत्र होगा। जिसमें परीक्षार्थी के लिए सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे।
सामान्य हिन्दी - 100 अंक
मूलविधि/संविधान/सामान्य ज्ञान- 100 अंक
संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा - 100 अंक
मानसिक अभिरुचि परीक्षा/बुद्धिलब्धि परीक्षा/तार्किक परीक्षा - 100 अंक
लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा केवल क्वालिफाइंग होगी।
आवेदन फीस
जनरल व ओबीसी - 400 रुपये
एससी, एसटी - 400 रुपये
आवेदन करने की तिथि 15/05/2021
अंतिम तिथि 15/06/2021
Post A Comment:
0 comments:
हर दिन कुछ खास खबर