PM मोदी के पूर्व प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा को जापान सरकार ने स्प्रिंग डेकोरेशंस अवार्ड से नवाजा,Nripendra Mishra conferred with the Spring Decoratio

 भारत और जापान के संबंध पहले से काफी बेहतर हो चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार में जापान जैसे कई देशों के साथ अंतरराष्ट्रीय संबंध मजबूत हुए हैं। भारत और जापान के संबंधों को मजबूत बनाने में पूर्व प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व प्रधान सचिव और राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा को जापान की सरकार ने 2021 का स्प्रिंग डेकोरेशंस अवार्ड से सम्मानित करने की घोषणा की है। 



जापानी दूतावास ने गुरुवार को पूर्व आइएएस अफसर नृपेंद्र मिश्रा को 'आर्डर ऑफ राइजिंग सन, गोल्ड एंड सिल्वर स्टार' देने की घोषणा की। जापानी दूतावास ने नृपेंद्र मिश्रा की प्रशंसा करते हुए कहा कि वर्ष 2014-2019 के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव रहते हुए उन्होंने भारत-जापान के संबंधों को और बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाई है। 

आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत और जापान एक दूसरे के काफी करीब आए । जिसका श्रेय पीएम के पूर्व सचिव नृपेंद्र मिश्रा को भी दिया जाता है। 


जानिए नृपेंद्र मिश्रा कौन है?


नृपेंद्र मिश्रा उत्तर प्रदेश कैडर से 1967 बैच के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने 2014 से 2019 तक भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव के रूप में कार्य किया था। उन्होंने भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया है। मिश्रा ने भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार दोनों के लिए विभिन्न पदों पर कार्य किया है। वर्ष 2020 में, उन्हें श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट की मंदिर निर्माण समिति के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया। पीएम मोदी ने मिश्रा को "सबसे उत्कृष्ट अधिकारियों में से एक बताया है। नृपेंद्र मिश्रा ने सरकारी पद पर बने हुए कई महत्वपूर्ण कार्यों और योजनाओं को पूरा किया है।

Axact

News12liv

Letest news, teach news, health, homemade remedies, benefits of fruits, new govt.vacancy, competition news, politics, history, current affairs, lifestyle, love life, study, India news, technology, fashion, article writing,

Post A Comment:

0 comments:

हर दिन कुछ खास खबर