बड़ी खबर; इजरायल (Israel) में एक धार्मिक त्योहार के दौरान मची भगदड़ में 44 लोग मारे गए हैं। देश की नेशनल इमरजेंसी सर्विस ‘मैगन डेविड एडोम (MDA)’ ने मृतकों की पुष्टि कर दी है। जिसमें मौके पर ही 44 लोगों की मौत हो गई। इजरायल के उत्तर-पूर्व हिस्से में मची इस भगदड़ में 100 के करीब लोग घायल भी हुए हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इस भगदड़ में 44 लोगों की मौत हुई है। फिलहाल इमरजेंसी सर्विस घायल लोगों को घटनास्थल से बाहर निकालने में जुटी हुई है। ताकि घायलों का जल्द से जल्द उपचार करवाया जा सके।
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस हादसे को एक दुखद घटना बताया है प्रधानमंत्री ने कहा है कि वह घायलों के लिए दुआ कर रहे हैं। Coronavirus की शुरुआत होने के बाद माउंट मेरोन पर आयोजित हुआ लाग बी’ओमर (Lag B’Omer) त्योहार सबसे बड़ा कार्यक्रम था. वायरस के खतरे के बावजूद इस त्योहार में शामिल होने के लिए 10 हजार की संख्या में लोग देशभर से माउंट मेरोन पहुंचे थे।
सीढ़ियों पर चढ़ने के दौरान हुआ हादसा अधिकारिक पुष्टि
स्थानीय मीडिया ने बताया है कि साइट पर मौजूद एक ढांचा गिर गया. लेकिन MDA अधिकारियों ने बाद में बताया कि ये भगदड़ की वजह से गिरा। पुलिस के सूत्रों ने हारेत्ज अखबार को बताया कि कुछ श्रद्धालु सीढ़ियों पर चढ़ने के लिए फिसल गए, इससे दर्जनों लोग और गिरने लगे, जो ढांचे की गिरने की वजह बना और भगदड़ मच गई. एक चश्मदीद ने बताया कि ये कुछ सेकेंड के भीतर हो गया. लोग एक-दूसरे के ऊपर गिरने लगे, ये एक भयानक घटना थी। इजरायल में इमरजेंसी सेवाओं के हेड मेगन डेविड एडम के मुताबिक घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए 5 हेलिकॉप्टर्स बुलाना पड़े। वहीं, दर्जनों एंबुलेंस और इमरजेंसी व्हीकल भी बुलाई गई थीं।
लाग बी ओमर त्योहार क्या है
यहूदी हर साल लाग बी'ओमर त्योहार मनाने मेरोन आते हैं। इसमें आग जलाकर लोग चारों ओर से प्रार्थना करते हैं मेरोन शहर में रब्बी शिमोन बार योचाई का मकबरा है। इजरायली मीडिया के मुताबिक गुरुवार रात करीब एक लाख लोग इस आयोजन में शामिल होने पहुंचे थे। कोरोना महामारी के बीच इजरायल में यह सबसे बड़ा धार्मिक कार्यक्रम था। बीते साल कोरोना की वजह से इस त्यौहार पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। लेकिन इस बार स्थिति काबू में होने की वजह से इस त्यौहार को मनाने में छूट थी।
Post A Comment:
0 comments:
हर दिन कुछ खास खबर