देश में कोरोना की रफ्तार थमती नहीं दिख रही। कोरोनावायरस के कारण देश की हालत दिन प्रतिदिन खराब होती नजर आ रही है। लगातार नौवें दिन देश में कोविड 19 के तीन लाख से अधिक मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,86,693 मामले सामने आए हैं और 3502 की मौत हुई है। 6/7 अप्रैल से रोजाना 1 लाख से अधिक मामले सामने आने लगे थे और 24 दिन बाद आंकड़ा 4 लाख के करीब पहुंचने लगा है। इसी के साथ सरकार की चिंता बढ़ गई है कि पिछले कुछ दिनों से मौत का आंकड़ा तीन हजार के ऊपर जा पहुंचा है।



महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 66,159 नए मामले सामने आए और 771 मरीजों की मौत हो गई। महाराष्ट्र में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 45,39,553 हो गई, वहीं मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 67,985 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस दौरान 68,537 मरीजों को स्वस्थ होने पर उन्हें घर भेजा गया। और कोरोना गाईडलाइन का पालन करने को कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र में कोविड मरीजों के स्वस्थ होने की दर 83.69 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.5 प्रतिशत है। इस बीच मुंबई में 4,174 नए मामले सामने आए और 82 मरीजों की मौत हो गयी। इसके साथ ही यहां संक्रमित लोगों की कुल संख्या 6,44,583 हो गई वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 13,036 हो गई


देश में ऑक्सीजन की भारी कमी

अस्पतालों में मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी भारी कमी है। इस कमी को पूरा करने के लिए कई देश आगे आए हैं जो भारत को कोरोना की इस संकट घड़ी में हर संभव सहायता देने की पेशकश कर रहे हैं। आक्सीजन की कमी के कारण ही कोरोना की मृत्यु दर में वृद्धि हुई है। 


 10 राज्य सबसे ज्यादा प्रभावित

राज्यों पर गौर करें तो शुक्रवार को 15 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों में सबसे अधिक मामले सामने आए। इन राज्यों में शामिल हैं- केरल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, प. बंगाल, ओडिशा, राजस्थान, छत्तीसगढ़, हरियाणा, गुजरात।


Axact

News12liv

Letest news, teach news, health, homemade remedies, benefits of fruits, new govt.vacancy, competition news, politics, history, current affairs, lifestyle, love life, study, India news, technology, fashion, article writing,

Post A Comment:

0 comments:

हर दिन कुछ खास खबर