Realme 8 pro

Realme 8 Pro एलिमिनेटिंग यैलो ऑप्शन भारत में रियलमी 8pro इनफिनिटी ब्लैक और इनफिनिटी ब्लू कलर कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च होगा। चीनी टेक कंपनी ने इसके अलावा वर्चुअल इवेंट के दौरान Realme X7 Max लॉन्च को भी टीज़ किया है।



कुछ बेहद खास बातें


Realme 8 Pro Illuminating Yellow भारत में लॉन्च

Realme X7 Max मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 5G प्रोसेसर से हो सकता है लैस

नए फोन के पिछले हिस्से पर ब्राइट-यैलो कलर कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा।

Realme 8 Pro Illuminating Yellow कलर ऑप्शन को भारत में आज गुरुवार को Realme 8 5G के साथ लॉन्च कर दिया गया है। यह नया कलर वेरिएंट पिछले महीने टीज़ किया गया था, हालांकि कंपनी ने इसे Realme 8 Pro की लॉन्चिंग के दौरान पेश नहीं किया। इल्यूमिनेटिंग यैलो कलर ऑप्शन भारत में Realme 8 pro इनफिनिटी ब्लैक और इनफिनिटी ब्लू कलर कलर ऑप्शन के साथ होगा। चीनी टेक कंपनी ने इसके अलावा वर्चुअल इवेंट के दौरान Realme X7 Max लॉन्च को भी टीज़ किया है।

  Realme 8 pro


Realme 8 Pro Illuminating Yellow की कीमत की बात करें, तो इसके 6GB रैम +128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले हाई-एंड वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये फिलहाल रखीं है। यह कीमत रियलमी 8 प्रो वेरिएंट के समान ही है। उपलब्धता की बात करें, तो इल्यूमिनेटिंग येलो कलर ऑप्शन को आप 26 अप्रैल से Flipkart, Realme.com व ऑफलाइन रिटेलर स्टोर्स के माध्यम से खरीद सकते हैं, यह सेल दोपहर 12 बजे शुरू की जाएगी।

 



स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो नए वेरिएंट पिछले महीने लॉन्च हुए वेरिएंट के समान ही है। फोन के टीज़र से संकेत मिलते हैं कि इस नए फोन के पिछले हिस्से पर ब्राइट-यैलो कलर कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा और इसके साथ ही Dare To Leap ब्रांडिंग दी जाएगी। इसके अलावा, फोन के बैक पैनल पर और किसी प्रकार का बदलाव नहीं देखा गया है।


रियलमी 8 प्रो में 6.4 इंच FHD+ (2400 x 1080 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जिसका आस्प। Realme 8 Pro ऑक्टा-कोर 8nm Qualcomm Snapdragon 720G चिपसेट पर काम करता है, जो Adreno 618 जीपीयू और 8GB तक रैम व 128 जीबी स्टोरेज के साथ जुड़ा है। फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें f/1.88 अपर्चर वाला 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा मौजूद है व सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन 4,500mAh क्षमता की बैटरी से लैस है, जिसके साथ 50W सुपरडार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग तकनीक समौजूद है। अब देखने की दिलचस्प बात यह है कि भारतीय मार्केट में रियल मी 8 प्रो अपनी खास पहचान कैसे बनाएंगा।

Axact

News12liv

Letest news, teach news, health, homemade remedies, benefits of fruits, new govt.vacancy, competition news, politics, history, current affairs, lifestyle, love life, study, India news, technology, fashion, article writing,

Post A Comment:

0 comments:

हर दिन कुछ खास खबर