रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस साल बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है 8 पॉइंट के साथ तीसरे नंबर पर जगह बनाई हुई है। विराट कोहली की कप्तानी की भी इस बार खास चर्चा हो रही है। लेकिन पांच मैचों के बाद ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम को तगड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन और लेग स्पिनर एडम जाम्पा आईपीएल 2021 से बाहर हो गए हैं। इससे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम को तगड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन और लेग स्पिनर एडम जाम्पा आईपीएल से बाहर हो गए हैं। अपने निजी कारणों के चलते रिचर्डसन और जाम्पा ने अपने देश ऑस्ट्रेलिया लौटने का फैसला किया है। RCB ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।



आरसीबी ने लिखा, 'एडम जाम्पा और केन रिचर्डसन निजी कारणों से ऑस्ट्रेलिया लौट रहे हैं। वह आईपीएल 2021 में बाकी मैचों के लिए अनुपलब्ध रहेंगे। आरसीबी मैनेजमेंट उनके इस फैसले का सम्मान करते हुए उन्हें पूरा सपोर्ट करने की पेशकश करता है।


 लेग स्पिनर एडम जाम्पा को इस सीजन में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। जाम्पा ने पिछले सीजन में आरसीबी के लिए तीन ही मैच खेले थे। इस दौरान उनके खाते में सिर्फ 2 विकेट आए। इससे पहले वह आईपीएल 2016 और 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स का हिस्सा थे। पुणे के लिए उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 11 मैच में 19 विकेट लिए थे। 




वहीं गेंदबाज केन रिचर्डसन को इस सीजन आईपीएल में एक मैच खेलने का मौका कप्तान विराट कोहली से मिला था। जिसमें उन्होंने 29 रन देकर एक विकेट चटकाई थी। रिचर्डसन को आरसीबी ने आईपीएल 2020 की नीलामी में चार करोड़ रुपये में खरीदा था। हालांकि रिचर्डसन ने निजी कारणों से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हुए आईपीएल से पहले अपना नाम वापस ले लिया था। जिसके बाद आरसीबी ने एडम जाम्पा को अपने साथ जोड़ा था।


आरसीबी के लिए आईपीएल-14 में अब तक का सफर काफी बेहतरीन रहा है। आरसीबी ने अपने पांच मुकाबलों में से चार मुकाबलों में जीत हासिल की हैं और अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। आरसीबी का अगला मुकाबला मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स से होगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।  



Axact

News12liv

Letest news, teach news, health, homemade remedies, benefits of fruits, new govt.vacancy, competition news, politics, history, current affairs, lifestyle, love life, study, India news, technology, fashion, article writing,

Post A Comment:

0 comments:

हर दिन कुछ खास खबर