हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में यूजी प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों का रिजल्ट कुछ दिन पहले घोषित किया था। जिसमें केवल उन छात्रों को ही पास किया गया है जिनकी इंटरनल असेसमेंट कॉलेज की तरफ से यूनिवर्सिटी को भेजी गई थी इंटरनल असेसमेंट 30 में से 11 नंबर लेने आवश्यक है। लाखों छात्रों को यूनिवर्सिटी ने रिजल्ट घोषित करके राहत दी। परंतु विद्यार्थियों को अपना परिणाम देखने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। छात्र अपना परिणाम देख नहीं पा रहे हैं इसके कई कारण उनके सामने आ रहे हैं। कुछ पेपरों के नंबर डीएमसी में शो हो रहे हैं। परंतु कुछ सब्जेक्ट के नंबर शो नहीं हो रहे हैं। जिन छात्रों को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है वह छात्र परेशान ना हो। क्योंकि आपका पूरा परिणाम यूनिवर्सिटी अपडेट कर देगी। आपको अपने कॉलेज के स्टाफ या क्लर्क को भी अपनी समस्या से अवगत करवाएं। क्योंकि कई बार कॉलेज की तरफ से भी आपके नंबर अपडेट नहीं किए जाते हैं तो ऐसे में आप अपने विषय से संबंधित अध्यापक को अपने नंबर अपडेट करने को कहें। और यूनिवर्सिटी से कांटेक्ट करने की कोशिश करें। अगर किसी विद्यार्थी को यह नहीं पता है Hpu results2021  रिजल्ट कैसे देखा जाता है तो आप गूगल क्रोम पर जाकर सर्च बार में hpu student portal लिखें। Hpu student portal पर जाकर आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं।



परीक्षा नियंत्रक डॉ जेएस नेगी

परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी माना कि कोविड-19 के कारण बीते वर्ष बने हालात के कारण यूजी प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं न होने के कारण स्नातक डिग्री कोर्स के प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को प्रमोट करने का फैसला लिया था। छात्रों के कॉलेजों से भेजे गए इंटरनल असेसमेंट और परिणाम संबंधित रिकार्ड के आधार पर छात्रों को प्रमोशन का कार्य पूरा कर दिया गया है। इसकी टेस्टिंग सफल होते ही इसी सप्ताह परिणाम अपलोड कर दिया जाएगा। 2018 और 2019 सत्र के यूजी छात्रों को प्रथम और द्वितीय वर्ष में प्रमोशन दिया जाना है। और जल्द ही छात्रों को उनका परिणाम मिल जाएगा। और किसी प्रकार के तनाव में ना आएं।


एचपीयू की यूसी प्रथम द्वितीय तृतीय वर्ष की वार्षिक परीक्षाएं स्थगित

हिमाचल प्रदेश सरकार ने कोरोना से बिगड़ते राज्य के हालात को देखते हुए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाओं को 17 जून तक स्थगित कर दिया है। 17 जून को मंत्रिमंडल में बैठक होगी जिसमें राज्य में कोरोना के हालत की समीक्षा की जाएगी और देखा जाएगा क्या परिस्थितियां पहले से बेहतर है अगर कोरोना के आंकड़ों में कमी आई है तो परीक्षाएं करवाई जाएंगी। अगर कोरोना के आंकड़े दिन प्रतिदिन बढ़ते रहे तो परीक्षाओं को आगामी कुछ दिनों के लिए टाला जा सकता है।

Axact

News12liv

Letest news, teach news, health, homemade remedies, benefits of fruits, new govt.vacancy, competition news, politics, history, current affairs, lifestyle, love life, study, India news, technology, fashion, article writing,

Post A Comment:

0 comments:

हर दिन कुछ खास खबर