सूरदास जीवन परिचय, कवि सूरदास जीवन परिचय, सूरदास जी, Kavi Surdas jivan Parichay, Kavi Surdas biography,

जीवन परिचय

सूरदास 

हिंदी साहित्य के कृष्ण भक्ति शाखा के प्रमुख कवि सूरदास (Kavi Surdas) का जन्म 1478 ईस्वी में दिल्ली के निकट गांव सीही में हुआ कुछ विद्वान इनका जन्म स्थान जिला आगरा के रुनकता क्षेत्र को मानते हैं सूरदास मथुरा और वृंदावन के बीच गऊ घाट पर रहते थे अष्टछाप के कवियों में आप प्रमुख थे
 सूरदास के विषय में यह कहा जाता है कि वे जन्म से अंधे थे किंतु उनके काव्य को देखकर यह विश्वास नहीं होता। सूरदास सगुणोपासक  कृष्ण भक्त थे उन्होंने श्री कृष्ण के जन्म से लेकर उनके मथुरा गमन तक की कथा अत्यंत मनोहर पदों में कही है विशेषकर श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन है सूरदास जी Kavi Surdas ने कृष्ण और सुदामा की मित्रता का वर्णन भी अद्भुत तरीके से प्रस्तुत किया है सूरदास जी ऐसे कवि थे जिन्होंने साहित्यिक जगत को अपने दोहों से मनोहर बनाया था सूरदास जी के दोहों में भक्ति काल की सुंदर जलक दिखती है इसी कारण सूरदास को वात्सल्य रस का सम्राट कहा जाता है एक विद्वान ने तो यहां तक कह दिया था कि  सूरदास वात्सल्य रस का कोना कोना झांक आए हैं सन् 1583 में परसोली नामक गांव में सूरदास जी की मृत्यु हो गई।

रचनाएं- सूरदास की निम्नलिखित रचनाएं प्रमाणिक मानी जाती है सूरसागर,सूरसारावली और साहित्यलहरी रचनाएं है

 भाषा शैली--सूरदास की भाषा ब्रज भाषा है साधारण बोलचाल की भाषा को परिष्कृत पर उन्होंने उसे साहित्य रूप प्रदान किया है उनके काव्य में ब्रजभाषा का संजीव और भावानुकूल  प्रयोग देखने को मिलता है सूरदास के काव्य में उपमा,रूपक अलंकारों का प्रयोग देखने को मिलता है सूरदास के सभी पद गय हैं और किसी न किसी राग रागिनी से सवद् है

 निष्कर्ष-- सूरदास जी का नाम साहित्यिक जगत में अमर है सूरदास जी कृष्ण भक्ति शाखा के कवि होने के कारण उन्होंने कृष्ण जी की को बहुत ही मार्मिक ढंग से अपने दोहों में उतारा है
गिरिधर नार नवावति, सूरदास जी का प्रमुख दोहा है इस दोहे का भाव है की भगवान श्री कृष्ण जी ने इंद्र का गर्व चूर करने के लिए गोवर्धन पर्वत को अपनी उंगली पर उठा लिया था और इंद्र के गर्व को चूर कर दिया था सूरदास की भक्ति सरव्य भाव की थी सखा या मित्र रूप में कृष्ण के साथ सूरदास अत्यंत स्वाभाविक ढंग से व्यवहार करते हैं बाल मनोविज्ञान की सूरदास को गहरी समझ थी 

Axact

News12liv

Letest news, teach news, health, homemade remedies, benefits of fruits, new govt.vacancy, competition news, politics, history, current affairs, lifestyle, love life, study, India news, technology, fashion, article writing,

Post A Comment:

0 comments:

हर दिन कुछ खास खबर