Mahindra XUV500
महिंद्रा भारत में सबसे बड़ी कार कंपनी है महिंद्रा कंपनी हर साल भारत में नई नई गाड़ियां को लॉन्च करती है और लोग भी महिंद्रा कंपनी की कारों को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। भारत में कार इंडस्ट्री में मंदी देखने को मिल रही है मंदी के कारण कार कंपनियों को बहुत ज्यादा नुकसान हो रहा है परंतु फिर भी महिंद्रा कंपनी भारत के बाजारों Mahindra XUV500 को लांच कर रही है। महिंद्रा कंपनी XUV500 का नया मॉडल लॉन्च करने से पहले मौजूदा मॉडल BS6 इंजन के साथ पेश करेगी। कार के इस मॉडल को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
महिंद्रा एक्सयूवी 500SUV की लगातार टेस्टिंग चल रही है कंपनी यह कार अगले साल की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है महिंद्रा की एक्सयूवी इसी साल लॉन्च की जाएगी। नए मॉडल के लांच से पहले इस कार के मौजूदा मॉडल को बीएस6 इंजन के साथ पेश किया जाएगा। महिंद्रा एंड महिंद्रा के CEO डॉ. पवन गोयंका ने यह सूचना दी है। नई महिंद्रा एक्स यू वी 500 में बीएस6 कंप्लायंट इंजन, 180hp,2.2 मीटर इंजन के साथ आएगी।
महिंद्रा की इस कार को टेस्टिंग के दौरान देखा जा रहा है इस कार को कुछ नए फीचर्स के साथ पेश किया गया है पीछे की तरफ इसमें नए डिजाइन का टेल गेट स्पाइलर मिलेगा। और यह कार पॉर्न सिग्नल के साथ दिख रही है। इसकी वींडो लाइन में किंक को मौजूदा मॉडल जैसा ही रखा गया है नए मॉडल की टेस्टिंग स्टील विल्ज के साथ की जा रही है XUV500 का इंटीरियर पूरी तरह कबर है और इसका इंजन मौजूदा मॉडल से काफी पावरफुल होगा। इस कार में ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे।

Post A Comment:
0 comments:
हर दिन कुछ खास खबर