वैश्वीकरण का अर्थ
भूमंडलीकरण या वैश्वीकरण(Meaning and benefits of globalization) का साधारण शब्दों में अर्थ एक राज्य की अर्थव्यवस्था को विश्व के दूसरे राज्यों की अर्थव्यवस्था के साथ जोड़ना होता है और इस प्रक्रिया के मार्ग में आने वाली सभी बाधाओं को दूर करना है वैश्वीकरण की प्रक्रिया के कारण ही विश्व आज एक बाजार बन गया है विदेशी पूंजी निवेश को प्रोत्साहित करना, बैंकिंग, ऊर्जा, बीमा आदि क्षेत्रों में निजीकरण की अनुमति देना और आयात निर्यात की नीति में डीर देना है भूमंडलीकरण के अंतर्गत राष्ट्र राज्य की भावना और सीमा समाप्त होती (globalization) जा रही है बहुत से देशों ने एक दूसरे के आने जाने के लिए अपनी सीमा खोल दी है राष्ट्र राज्यों में बढ़ रहे आर्थिक और सामाजिक मेल मिलाप और शेरों को भूमंडलीकरण कहा जाता है वैश्वीकरण के कारण ही विकास से देशों में उत्पादन में वृद्धि हुई है वह तेजी से विकासशील देश विकसित हो रहे हैं।
भूमंडलीकरण की प्रकृति या स्वरूप
- पूंजी की गतिशीलता-भूमंडलीकरण तथा उदारीकरण ने सरकारों को आयात निर्यात को बढ़ावा देने के लिए करों में कमी की है। ताकि बहुराष्ट्रीय कंपनियां सरल तरीके से इस राज्य के साथ व्यापार कर सकें। वैश्वीकरण से पहले किसी देश से व्यापार करने के लिए बहुत से कर देने पड़ते हैं जिसके कारण उत्पादन में वृद्धि होती थी। इस बढ़ती वृद्धि के कारण विकासशील देश विकसित देशों के साथ व्यापार नहीं कर पाते थे। विदेशी कंपनी को लाइसेंस देने की नीति को लचीला बनाया है विभिन्न देशों की सरकारों ने बहुराष्ट्रीय कंपनियों को अपने उद्योग स्थापित करने के लिए कई प्रकार की सुविधाएं दी है।
- विश्व एक गांव के रूप में-वैश्वीकरण ने विश्व को एक भूमंडलीय गांव में परिवर्तित कर दिया है जिस कारण समूचा विश्व एक सीमा रहित विश्व बन गया है। एक राज्य की सीमा दूसरे राज्य की सीमा के साथ जोड़ने से विश्व एक गांव के रूप में विकसित हो रहा है पर्यावरण प्रदूषण का प्रभाव, ग्लोबल वार्निंग तथा मानवाधिकारों के अवहेलना इत्यादि मुद्दों ने समूचे विश्व के लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित किया है यह मुद्दे सभी को बिना किसी भेदभाव के प्रभावित करते हैं।
- विकासवादी-भूमंडलीकरण की प्रक्रिया एक विकासवादी प्रक्रिया है वैश्वीकरण के कारण संचार तथा यातायात के साधनों में क्रांतिकारी परिवर्तन हुआ है तकनीकी तथा सूचना विकास ने स्थानीय से राष्ट्रीय, राष्ट्रीय से अंतरराष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय से वैश्विक व्यापार को विकासवादी बना दिया है।
वैश्वीकरण के लाभ
- उत्पादन में वृद्धि-वैश्वीकरण की प्रक्रिया के कारण विकास ही देशों के उत्पादन में वृद्धि हुई है। क्योंकि विकासशील देशों द्वारा मात्रात्मक पाबंदियों के हटाए जाने से विदेशी पूंजी निवेश में वृद्धि हुई है जिससे उत्पादन में बढ़ोतरी हुई है स्वतंत्र व्यापार क्षेत्र में वृद्धि होने से गुणात्मक वस्तुओं के उत्पादन में भी वृद्धि हुई है।
- विदेशी पूंजी निवेश-भूमंडलीय प्रक्रिया के कारण विकासशील देशों के खजाने में विदेशी पूंजी का निवेश हुआ है जिस कारण विकास ही देशों विदेशी पूंजी निवेश बढ़ा है बड़ी-बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनियां विकासशील देशों की और विकसित होो रही है। जिसके कारण उस देश में विदेशी पूंजी का निवेश होना स्वाभाविक ही है।
- खुले बाजार को प्रोत्साहन-वैश्वीकरण प्रक्रिया के कारण खुले बाजार को प्रोत्साहन दिया गया है इसके अंतर्गत अधिकांश आयातो पर से मात्र आगत प्रतिबंध हटा दिए गए हैं इसके अंतर्गत विदेशी और घरेलू उद्योग की बीच सहयोग को प्रोत्साहन मिला है देसी उद्योगों के निवेश, व्यापार और तकनीकी क्षेत्र में आकर्षित करने के लिए उदाहरण सुविधाओं की व्यवस्था की गई है वस्तुओं के उत्पादन को बढ़ावा मिला है।

Post A Comment:
0 comments:
हर दिन कुछ खास खबर