UP; यह घटना कुशीनगर (Kushinagar) जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र की है. घटना के समय महिलाएं एक शादी समारोह में हल्दी की रस्म के दौरान कुंए पर खड़ी थीं. अचानक उस पर लगी ग्रील टूट गई. जिसमें 2 बच्चों सहित 11 महिलाओं की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। आपको बता दें कि यह घटना बुधवार देर रात की है। महिलाएं शादी की रस्म के दौरान नाच गा रही थी कुछ महिलाएं कुए पर लगी लोहे की जाली पर खड़ी थी अचानक कुंए पर लगी लोहे की जाली टूट गई और महिलाएं उसमें गिर गईं.

घटना स्थल


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(CM Yogi Adityanath) ने इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने अधिकारियों को घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. 

प्रशासन ने परिजनों को 4-4 लाख मुआवजा देने का ऐलान किया है।

हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने दुख जताया है. पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा है कि ये हादसा हृदयविदारक है. इसमें जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.

Axact

News12liv

Letest news, teach news, health, homemade remedies, benefits of fruits, new govt.vacancy, competition news, politics, history, current affairs, lifestyle, love life, study, India news, technology, fashion, article writing,

Post A Comment:

0 comments:

हर दिन कुछ खास खबर