हम हर रोज भगवान जी की पूजा तो करते हैं परंतु हमें कोई फल नहीं मिल पाता है। क्योंकि हमें भगवान जी की पूजा करने की सही विधि पता नहीं होती है। जब तक हमें किसी काम को पूरा करने की विधि पता नहीं होती है। तो वह काम कभी संपन्न नहीं हो पाता है हमेशा किसी भी काम को पूरा करने से पहले उसकी कार्यविधि को जानना बहुत जरूरी है। और ऐसा ही पूजा करते समय या पूजा करने की विधि पता होनी चाहिए। मैं आपको भगवान जी की पूजा करने की सही विधि बताऊंगा ताकि भगवान जी की कृपा आप पर सदा बनी रहे।
पहने साफ वस्त्र
पूजा करने से पहले साफ वस्त्र पहनना बेहद जरूरी है। सुबह उठकर पहले स्नान करें और फिर साफ वस्त्र पहने। पूजा करते समय स्वच्छता का पूरा ध्यान रखना चाहिए। और आसपास यह भी देखना चाहिए कि कोई झूठा बर्तन तो नहीं पड़ा है। चमड़े का सम्मान पूजा स्थल के पास नहीं होना चाहिए।
मूर्ति खंडित ना हो
पूजा करने से पहले इस बात का ध्यान जरूर रखें की मूर्ति खंडित ना हो। मतलब किसी जगह से टूटी हुई ना हो। अगर कोई मूर्ति खंडित है। तो उसे याद तो मंदिर में दे दे या फिर पानी में बहा दें। वही माना यह भी जाता है। कि घर में युद्ध करते हुए देवताओं की मूर्ति नहीं होनी चाहिए। जैसे महाभारत युद्ध की मूर्ति घर पर नहीं होनी चाहिए इसे हमेशा घर में लड़ाई झगड़े की स्थिति बनी रहती है। आरती करने से पहले हमेशा दीपक पर गंगाजल या शुद्ध जल का छिड़काव जरूर करना चाहिए।
माथे पर लगाएं तिलक
हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि तिलक लगाने से हमारी सारी इंद्रियां खुल जाती है। पूजा के समय माथे पर तिलक और चावल लगाने का खास महत्व समझा जाता है। पर तिलक लगाने से पहले इस बात का ध्यान जरूर रखें। कि तिलक पर लगाए जाने वाले चावल टूटे हुए ना हो। क्योंकि टूटे हुए चावल अच्छे नहीं माने जाते हैं।
Post A Comment:
0 comments:
हर दिन कुछ खास खबर