पत्नी के गुजर जाने के ग़म में दुखी पति जलती चिता में ही कूद गया. बुरी तरह जल से जाने के बाद कुछ मिनटों में ही पति ने भी दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि पति और पत्नी में काफी लगाव था. जिसके कारण पत्नी की मौत के बाद से वे काफी दुखी थे. घटना की जानकारी जब पुलिस को मिली तो अप्राकृतिक घटना मान कर केस दर्ज किया।
घटना ओडिशा से
ओडिशा के कालाहांडी जिले के गोलामुंडा ब्लॉक का मामला है. पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, यहां के गांव में रहने वाली 60 वर्षीया रायबड़ी की मौत हो गई थी. इनकी मौत से इनके पति सबर काफी दुखी थे. इन दोनों के 4 बेटे हैं. बताया जा रहा है कि मौत के बाद अंतिम संस्कार के लिए गांव से दूर एक जलाशय पर गए थे. यहां पर चिता तैयार कर उस पर रायबड़ी का शव रखा गया. उसमें आग देने के बाद इनके बच्चे और रिश्तेदार नहाने पास में चले गए.
लेकिन पति गम में चिता के पास ही रहे और अचानक जलती चिता में कूद गए. जिससे वह बुरी तरह से जल गए. और मौके पर ही मौत हो गई।एरिया के थाना प्रभारी निरीक्षक दामू पराजा की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, हमने मौके पर मौजूद परिजनों व ग्रामीणों के बयान के आधार पर अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है. साथ में कहा कि ऐसा लगता है कि व्यक्ति ने अत्यधिक दुखी होने के कारण ये कदम उठाया होगा.
Post A Comment:
0 comments:
हर दिन कुछ खास खबर