हरियाणा के गुरुग्राम में आज एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। दरअसल मामला यह है कि अवैध संबंधों के शक में पांच लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि मरने वालो में दो महिलाएं, एक पुरुष और दो बच्चे भी शामिल है. मिली जानकारी के अनुसार मकान मालिक को अपनी बहू पर किरायेदार के साथ संबंधों का शक था. शक के कारण गुस्साए मकान मालिक ने इस वारदात को अकेले ही अंजाम दे दिया.
हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि पांच लोगों की हत्या करने के बाद मकान मालिक खुद ही पुलिस स्टेशन चला गया और वहां खुद को सरेंडर कर दिया. उसने जैसे ही सुबह थाने जाकर पांच लोगों की हत्या का खुलासा किया तो पुलिस स्टेशन में हड़कंप मच गया. अपराधी मालिक ने बताया कि उसने अपनी बहू, किरायेदार, किरायेदार की पत्नी और उसके दो बच्चो की हत्या कर दी है. घटना की खबर सुनकर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
अवैध संबंधों के शक के आधार पर की हत्या
मकान मालिक को अपनी बहू और किरायेदार के बीच अवैध संबंधो का शक था, और उसने शक के आधार पर ही पांच लोगो की हत्या कर दी. अपराधी रिटायर्ड फौजी बताया रहा है. बिना सबूत के आधार पर ही पांच बेकसूरों की हत्या कर दी। आरोपी के अपराध कबूलने के बाद पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया. और पांच लोगो के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
Post A Comment:
0 comments:
हर दिन कुछ खास खबर