बंगाल: TMC सांसद मिमी चक्रवर्ती फर्जी वैक्सीनेशन का हुईं शिकार, पुलिस शिकायत के बाद एक आरोपी गिरफ्तार

लोकसभा सांसद और तृणमूल कांग्रेस की नेता मिमी चक्रवर्ती ने दावा किया है कि उन्होंने कोलकाता के न्यू मार्केट इलाके में चल रहे एक नकली कोरोना वैक्सीनेशन अभियान का पर्दाफाश किया है। पुलिस में शिकायत करवाने के बाद एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि टीएमसी सांसद ने यह भी बताया कि वो भी इस नकली टीकाकरण अभियान का शिकार हुई हैं।



टीएमसी सांसद ने कहा कि 'मैंने लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने के लिए शिविर में कोविशील्ड वैक्सीन लिया। लेकिन मुझे CoWIN से कोई पुष्टिकरण संदेश कभी नहीं मिला। मैंने कोलकाता पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। वो नीली बत्ती और नकली स्टिकर वाली कार का उपयोग कर रहा था।' आपको बता दें कि सांसद मिमी चक्रवर्ती बतौर मुख्य अतिथि वैक्सीनेशन शिविर में पहुंची थी।


पुलिस ने पकड़ा आरोपी

 पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी से कोविड पीपीई किट (मास्क और सैनिटाइज़र) के साथ एक नकली आईडी कार्ड भी बरामद कर लिया है। इस आईडी कार्ड पर कोलकाता के नागरिक प्राधिकरण का चिह्न था। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस आदमी को कोविशील्ड के टीके कैसे मिले या वैक्सीन नकली थी।



बता दें कि यह पहला मामला नहीं है अब तक देश में नकली टीकाकरण अभियान का की बार खुलासा हुआ है। इससे पहले मुंबई के एक सोसाइटी में 350 से अधिक लोग नकली टीकाकरण अभियान का शिकार हुए थे। इन लोगों को तब पता चला कि उन्हें फर्जी वैक्सीन लगी है जब उन्हें वैक्सीन कार्ड नहीं दिया गया और उनमें किसी के अंदर भी वैक्सीन का साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिला। नकली कोरोना वैक्सीन के कई केस सामने आ रहे हैं।

Axact

News12liv

Letest news, teach news, health, homemade remedies, benefits of fruits, new govt.vacancy, competition news, politics, history, current affairs, lifestyle, love life, study, India news, technology, fashion, article writing,

Post A Comment:

0 comments:

हर दिन कुछ खास खबर