SSC CHSL Exam Postponed,CHSL परीक्षा की स्थगित, एसएससी ने कि परीक्षा स्थगित,

 SSC CHSL Exam Postponed; 

कोरोनावायरस के कारण देश की स्थिति दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है। ऐसे में परीक्षाओं में कोरोनावायरस को ध्यान में रखते हुए परीक्षार्थियों को वायरस से बचाए रखना ही सरकार की पहल रहीं हैं। कोरोनावायरस महामारी के खतरे को देखते हुए कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) परीक्षा को स्थगित कर दिया है। इसकी जानकारी एसएससी ने अपनी साइट पर नोटिफिकेशन के जरिए दी है। SSC ने CHSL परीक्षा पर कहा, "देश भर में कोविड-19 मामलों में हो रही बढ़ोतरी के कारण, आयोग ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10 + 2) लेवल की परीक्षा (टियर- I) 2020 को स्थगित करने का निर्णय लिया है। बचे हुए उम्मीदवारों के लिए परीक्षा की नई तारीखों को उचित समय पर सूचित किया जाएगा।"


 आपको बता दें कि SSC CHSL परीक्षा 12 अप्रैल से शुरू हुई थी। यह परीक्षा 27 अप्रैल तक आयोजित की जानी थी। हालांकि, परीक्षा को अब कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया है। पश्चिम बंगाल में परीक्षा केंद्रों का चयन करने वाले उम्मीदवारों के लिए परीक्षा 21 और 22 मई को निर्धारित की गई है। 


युवाओं के लिए रोजगार पाने का सबसे सुनहरा अवसर एसएससी ही प्रदान करता है। एसएससी हर साल विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में लोअर डिवीजन क्लर्क, जूनियर सचिवालय सहायक, डाक सहायक, छंटनी सहायक और डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों की रिक्तियों को भरने के लिए सीएचएसएल परीक्षा आयोजित करता है। हर साल लाखों युवा इस परीक्षा में बैठते हैं। इसी लाखों विद्यार्थियों की सेहत को ध्यान में रखते हुए परीक्षाओं को कुछ समय के लिए स्थगित किया गया है। परीक्षार्थी किसी भी प्रकार के तनाव में ना आए जल्दी ही तारीखें के घोषित की जाएगी।

Axact

News12liv

Letest news, teach news, health, homemade remedies, benefits of fruits, new govt.vacancy, competition news, politics, history, current affairs, lifestyle, love life, study, India news, technology, fashion, article writing,

Post A Comment:

0 comments:

हर दिन कुछ खास खबर