कोरोनावायरस के कारण देश की स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। कोरोनावायरस संक्रमितों में दिन प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। कोविड19 रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 24 घंटों में कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण 303 ओर मरीजों की मृत्यु हो गई, जबकि अकेले उत्तर प्रदेश से ही 30,317 नए मामले सामने आए हैं। उधर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 303 ओर मरीजों ने दम तोड दिया, उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में संक्रमण दर में पिछले दिनों की अपेक्षा कमी आई है और पिछले 24 घंटे में जितने नए मरीज मिले हैं उससे अधिक उपचार के बाद स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।
अमित प्रसाद ने कहा, 'पिछले 24 घंटे में कोरोना के 30,317 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इसी अवधि में स्वस्थ होकर घर जाने वाले मरीजों की संख्या 38,826 है, अर्थात जितने लोग संक्रमित हुए हैं, उससे लगभग साढ़े आठ हजार अधिक लोग आज स्वस्थ हुए हैं,' उन्होंने बताया कि अब तक 9,67,797 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं.
मुख्य सचिव के मुताबिक, इस समय राज्य में उपचारित मरीजों की संख्या घटकर 3,01,833 रह गई है, जिनमें 2,47,257 पृथकवास में अपना उपचार करा रहे हैं.उन्होंने बताया कि शुक्रवार को 2.66 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की गई जबकि अब तक 4.10 करोड़ से ज्यादा नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।
देश की राजधानी दिल्ली का हाल
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के हालात सुधर नहीं रहे हैं। पिछले 24 घंटे में यहां 412 मरीजों की मौत इस वायरस के संक्रमण से हो गई जो कि एक दिन में मौतों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसके साथ ही यहां मृतक संख्या बढ़ कर 16,559 हो गई। राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन की भारी कमी है जिसके कारण मृत्यु दर में ज्यादा इजाफा हुआ है। ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए प्रयास तो किए जा रहे हैं। परंतु प्रयास सफल होते नजर नहीं आ रहे हैं। दिल्ली में एक हफ़्ते के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोनावायरस (Corona virus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में 1 हफ्ते के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया है।
Post A Comment:
0 comments:
हर दिन कुछ खास खबर