पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी आग, कीमतों में आया भारी उछाल

 पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगाता उछाल देखने को मिल रहा है जिसकी वजह से आम आदमी की जेब पर बोझ बढ़ता जा रहा है. आज एक बार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है. इससे पहले मई के महीने में 16 बार ईंधन के भाव में बढ़ोतरी हुई थी. पेट्रोल और डीजल की कीमत में उछाल का कारण अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमतों में तेजी देखी जा रही है. इसकी वजह से घरेलू तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा रही हैं.आज 1 जून को देश के विभिन्‍न शहरों में पेट्रोल के दाम में 26 पैसे प्रति लीटर और डीज़ल के दाम में 23 पैसे प्रति लीटर तक का इजाफा हुआ है.



पेट्रोल-डीज़ल का भाव

आज की बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल और डीज़ल के भाव अब नये रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंच चुके हैं. राजधानी दिल्‍ली में आज पेट्रोल 26 पैसे महंगा होकर 94.49 रुपये प्रति लीटर तक पर पहुंच गया है. जबकि, डीज़ल भी 23 पैसे महंगा होकर 85.38 रुपये प्रति लीटर तक पर पहुंच गया है. आर्थिक राजधानी मुंबई में आज पेट्रोल का नया भाव 100.72 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल का नया भाव 92.69 रुपये प्रति लीटर तक पर पहुंच गया है.इसी प्रकार कोलकाता और चेन्‍नई में भी कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. कोलकाता में आज पेट्रोल का भाव 94.50 रुपये और डीज़ल का भाव 88.23 रुपये प्रति लीटर पर है.


क्‍यों महंगा हो रहा है पेट्रोल-डीज़ल

पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों को लेकर एक्सपर्ट्स का कहना है कि अंतरराष्‍ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल (Crude Oil) के भाव लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसीलिए घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें बढ़ रही है. जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है।

Axact

News12liv

Letest news, teach news, health, homemade remedies, benefits of fruits, new govt.vacancy, competition news, politics, history, current affairs, lifestyle, love life, study, India news, technology, fashion, article writing,

Post A Comment:

0 comments:

हर दिन कुछ खास खबर