हम सरकारी टीचर या अध्यापक कैसे बने इसके बारे में आपको कुछ जानकारी देंगे। टीचर बनने से पहले हमको पता होना चाहिए टीचर कितने प्रकार के होते हैं, 1. जेबीटी टीचर्स। जेबीटी अध्यापक कक्षा 1 से लेकर पांचवी तक के बच्चों को पढ़ाते हैं। 2. टीजीटी अध्यापक। टीजीटी अध्यापक कक्षा 6 से लेकर 10वीं तक के बच्चों को पढ़ाते हैं। 3. पीजीटी अध्यापक। पीजीटी अध्यापक 11वीं और 12वीं कक्षाओं के बच्चों को पढ़ाते हैं। वैसे जेबीटी टीचर भी पीजीटी की अध्यापक बन सकता है।
आयु
अध्यापक बनने के लिए हर राज्य अपने हिसाब से आयु सीमा निश्चित की होती है। फिर भी अध्यापक बनने के लिए 21 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक आयु सीमा निश्चित की हुई है। कुछ राज्यों में 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक आयु सीमा निश्चित की गई है। परंतु 18 वर्ष की उम्र में टीचर नहीं बना जा सकता है। क्योंकि 3 साल ग्रेजुएशन के लिए? 2 साल बी.एड के लिए लग जाते हैं।
योग्यता
सरकारी अध्यापक बनने के लिए आपमें कई योग्यता होना अनिवार्य होती हैं। आपके पास ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है। स्नातक डिग्री के बाद आपके पास भी.एड की डिग्री होना भी अनिवार्य है। 1 साल में दो बार अध्यापक बनने के लिए टैट की परीक्षा ली जाती है। जो अभ्यर्थी टेट की परीक्षा पास कर लेते हैं उनको कमीशन क्लियर करना पड़ता है। कमीशन क्लियर करने के लिए आपको दो चांस मिलते हैं अगर आप कमीशन नहीं क्लियर कर पाते हो तो आपको दोबारा टेट की परीक्षा देनी पड़ेगी। जो अभ्यर्थी कमीशन को भी क्लियर कर लेते हैं उनको फिर इंटरव्यू से गुजरना पड़ता है।इंटरव्यू क्लियर हो जाने के बाद आपको सरकारी अध्यापक की नौकरी मिल जाएगी।
कुछ राज्यों में ऐसी व्यवस्था भी है कि जहां अध्यापक बनने के लिए अभ्यार्थियों की मेरिट देखी जाती है। वैसे आपको अपने राज्य का पता ही होगा। अध्यापक बनने के लिए आपको दिन रात मेहनत करनी पड़ेगी। अगर आपने हार मान ली कि मुझसे नहीं यह परीक्षा पास होगी क्योंकि परीक्षा में तो 100000 अभ्यर्थियों ने भाग लिया है। मेरे से नहीं हो पाएगा। मैं आपसे एक बात पूछता हूं आपको सिर्फ एक पोस्ट चाहिए आपको 100000 अभ्यर्थियों से क्या लेना देना है। बुलंद हौसलों से ही लड़ाइयां जीती जाती है। अगर कुछ करना है तो खुद भीड़ में से अपना रास्ता बनाना पड़ेगा।
Post A Comment:
0 comments:
हर दिन कुछ खास खबर