देश में कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण जहां देश एकजुट होने में लगा है। राज्य सरकारें मिलकर केन्द्र सरकार के साथ कोरोनावायरस की चैन को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं वहीं विपक्षी दल बयान बाजी से बाज नहीं आ रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के इस बयान के लिए उनपर निशाना साधा कि पिछले सात दिनों में 180 जिलों से कोविड-19 के नए मामले नहीं आए हैं। 


थरूर ने कहा कि यह देखना बहुत दुखदायी है कि देश को सांस लेना मुश्किल हो रहा है और स्वास्थ्य मंत्री को कुछ और हकीकत नजर आ रही है. हर्षवर्धन ने मंत्रियों के समूह की 25 वीं बैठक में शनिवार को महामारी की स्थिति पर चर्चा की. इसमें उन्होंने कहा कि पिछले सात दिनों में देश के 180 जिलों से संक्रमण के नए मामले नहीं आए हैं.
थरूर ने हर्षवर्धन की टिप्पणी को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘‘यह देखना दुखदायी है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को कुछ और हकीकत दिख रही है जबकि पूरा देश सांसों के लिए जूझ रहा है और दुनिया भारतीयों की बदहाली को देख रही है. कोई सोच सकता है कि (अमेरिका में व्हाइट हाउस के मुख्य चिकित्सा सलाहकार) डॉ फाउची एसएमएस भेजे जाने का जश्न मना रहे हैं, फर्जी दवाओं और अप्रमाणित चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा दे रहे हैं? हमारे आंकड़ों पर कोई भरोसा नहीं करता है.’’ थरूर ने हर्षवर्धन के कुछ दिन पहले के एक और ट्वीट को टैग किया जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘‘हमारे विश्व स्तरीय को-विन मंच ने विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण के लिए लाभार्थियों के सुगम पंजीकरण का मार्ग प्रशस्त किया.’’ हर्षवर्धन ने ट्वीट में कहा था कि महज तीन घंटे में, 80 लाख लोगों ने पंजीकरण कराया, 1.45 करोड एसएमएस भेजे गए और 38.3 करोड़ ‘एपीआई हिट’ दर्ज किए गए.
हर्षवर्धन पर तंज कसते हुए थरूर ने पूछा कि ‘‘क्या एसएमएस भेजा जाना कोविड-19 से निपटने में सफलता का संकेतक है.’’
Axact

News12liv

Letest news, teach news, health, homemade remedies, benefits of fruits, new govt.vacancy, competition news, politics, history, current affairs, lifestyle, love life, study, India news, technology, fashion, article writing,

Post A Comment:

0 comments:

हर दिन कुछ खास खबर